21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना में 16 घंटे तक पड़ा रहा सहदेव का शव

आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक परिजनों ने कर दिया था शव उठाने से इंकार गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद माने परिजन कसमार : गट्टीगढ़ा में जमीन विवाद में मारे गये अधेड़ सहदेव महतो का शव 16 घंटे तक थाना में पड़ा रहा़ परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इन्कार […]

आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक परिजनों ने कर दिया था शव उठाने से इंकार
गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद माने परिजन
कसमार : गट्टीगढ़ा में जमीन विवाद में मारे गये अधेड़ सहदेव महतो का शव 16 घंटे तक थाना में पड़ा रहा़ परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इन्कार कर दिया था़ हत्या के बाद पुलिस ने सहदेव के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराकर थाना ले आयी थी. शव परिजनों को सौंपने के लिए उन्हें थाना बुलाया गया, लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना परिसर में ही धरना पर बैठ गये़
शव गुरुवार को शाम सात बजे ही पोस्टमार्टम के बाद आ चुका था. शुक्रवार को 11 बजे तक शव उसी अवस्था में पड़ा रहा. इस कारण शव के दुर्गंध आने लगी थी. इस बीच कसमार पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश डाली, लेकिन सफलता नहीं मिली़ शव नहीं उठने के कारण पुलिस पर भी दबाव बना था़
प्रमुख विजय किशोर गौतम, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, छोगालाल सिंह, अमरदीप महाराज ने भी घंटों थाना में बैठकर गिरफ्तारी की मांग की़ इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबाव बनाना शुरू किया़ पुलिस दबिश में एक आरोपी नकुल महतो ने तेनुघाट कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया़
अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन पुलिस ने दिया. इसके बाद परिजन शव को दाह-संस्कार के लिए ले गये़ मृतक के पुत्र सिकंदर महतो ने सिटी थाना में फर्द बयान में नकुल महतो, शंकर महतो, जगु महतो, भुवनेश्वर महतो उर्फ सरधु महतो, हरिहर महतो, सविता देवी, शीला देवी व उषा देवी को हत्या का आरोपी बनाया है़
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी
इस मामले में दूसरे पक्ष की बबीता देवी ने भी परस्पर प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें चौहान महतो, रोहन महतो, सहदेव महतो, शंभु महतो, रीझु महतो, प्रमोद महतो, शंकर महतो, संतोष महतो, सिकंदर महतो व वीरेंद्र महतो पर गाली-गलौज, दुर्व्यवहार, मारपीट व छिनतई करने का मामला दर्ज कराया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें