Advertisement
उत्पादन, उत्पादकता व लाभ के अभिन्न अंग हैं ठेका मजदूर : रामाश्रय
बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) की ठेका मजदूरों की बैठक रविवार को हुई. सेक्टर 03 स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा : बीएसएल के उत्पादन, उत्पादकता व लाभ में ठेका मजदूर अभिन्न अंग है. अनुरक्षण व परियोजना में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बावजूद […]
बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) की ठेका मजदूरों की बैठक रविवार को हुई. सेक्टर 03 स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा : बीएसएल के उत्पादन, उत्पादकता व लाभ में ठेका मजदूर अभिन्न अंग है. अनुरक्षण व परियोजना में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बावजूद इसके इन्हें मिनिमम वेज भी नहीं मिल रहा है.
18 हजार रुपये व सुविधा देनी होगी : श्री सिंह ने कहा : ठेकेदार बदलने के बाद ठेका मजदूरों को बदल दिया जाता है. इससे मजदूर लाभ से वंचित रह जाते हैं. कहा : ठेका मजदूरों को 18 हजार रुपये वेतन व सुविधा का भुगतान करना होगा. एके अहमद, सत्येंद्र कुमार, एचजी राय, आइडी प्रसाद, राजीव, प्राण सिंह, पप्पू आनंद, मोइन आलम, प्रणव कुमार, सुनील कुमार, गंगा राम, अशोक सीताराम मांझी, ज्योति लाल मांझी, पांडू बनर्जी, रवींद्र पांडेय, विनोद महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement