Advertisement
पूर्व सिविल सर्जन के घर से चार लाख नकद समेत 26 लाख की संपत्ति चोरी
बोकारो : बोकारो के पूर्व सिविल सर्जन और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मिथिलेश कुमार के आवास से चोरों ने 20 लाख के जेवर व चार लाख नकद समेत अन्य सामान चुरा लिया. घटना शनिवार की रात को-ऑपरेटिव कॉलोनी की है. चोरी की जानकारी डॉ कुमार को रात साढ़े 10 बजे क्लिनिक से आवास आने के […]
बोकारो : बोकारो के पूर्व सिविल सर्जन और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मिथिलेश कुमार के आवास से चोरों ने 20 लाख के जेवर व चार लाख नकद समेत अन्य सामान चुरा लिया. घटना शनिवार की रात को-ऑपरेटिव कॉलोनी की है. चोरी की जानकारी डॉ कुमार को रात साढ़े 10 बजे क्लिनिक से आवास आने के बाद हुई. तत्काल सूचना सिटी थाना को दी गयी.
रात को ही पुलिस टीम डॉग स्कवायड के साथ घटना स्थल पर पहुंची. देर रात तक छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. घटना को लेकर सिटी थाना में रविवार को डॉ कुमार ने मामला दर्ज कराया है. रविवार की सुबह सिटी डीएसपी अजय कुमार एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. डॉ कुमार से पूरे घटना क्रम की जानकारी ली. एफएसएल की अधिकारी सह महिला थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने पूरे कमरे का मुआयना किया. साथ ही अलमीरा व बेड पर पड़े सामानों से फिंगर प्रिंट लिया.
कैसे हुई घटना
डॉ मिथिलेश कुमार अपनी पत्नी सुधा किरण के साथ जोधाडीह मोड़ चास स्थित क्लिनिक गये थे. रात साढ़े 10 बजे के आसपास को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित अपने आवास लौटे. घर के मुख्य द्वार के ताला को देख कर संदेह हुआ. ताला से छेड़छाड़ देख कर तुरंत डॉ कुमार अंदर गये. पता चला कि पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है. सभी कमरे की जांच की. अंदर के कमरे के बिस्तर पर सामान बिखरा पड़ा था. पता चला कि घर से सारा गहना व नकद रुपया गायब है.
इसके बाद सूचना आस पड़ोस के साथ-साथ सिटी डीएसपी व सिटी थाना को दी गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के क्रम में बगल के प्लॉट में रहने वाले सुरक्षा गार्ड शंकर साव ने बताया कि दो अपराधी किस्म के युवक चिकित्सक के आवास से निकल कर उनके प्लॉट में आ गये थे. पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने पिस्टल सटा कर चुप रहने की हिदायत देते हुए भाग निकले. इसके बाद लूटपाट की घटना की बात सामने आयी.
24 घंटे में किया जाये घटना का उद्भेदन : डॉ रणधीर
आइएमए चास का एक प्रतिनिधि मंडल डॉ मिथिलेश कुमार के को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आवास पर मिला. नेतृत्व अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार सिंह ने किया. कहा : घटना बेहद शर्मनाक है. आइएमए चास का प्रतिनिधि मंडल एसपी बोकारो से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेगा. मौके पर सचिव डॉ सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ निरंजन कुमार, डॉ एके चौधरी, डॉ एचके मिश्रा, डॉ संगीत कुमार, डॉ अमन श्रीवास्तव, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ केके सिन्हा, डॉ बीएम बास्की, डॉ रवि शेखर, डॉ बीबी कश्यप सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement