22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉरपोरेट हाउस को दिये गये लोन के कारण बैंकों की स्थिति खराब : दास

बोकारो : 30 और 31 मई को आहूत हड़ताल को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से मंगलवार को सेक्टर चार में सिंडिकेट बैंक के पास से रैली निकाली गयी. नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक एसएन दास रैली ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बैंक के बदौलत ही जमीन पर उतर रही […]

बोकारो : 30 और 31 मई को आहूत हड़ताल को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से मंगलवार को सेक्टर चार में सिंडिकेट बैंक के पास से रैली निकाली गयी. नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक एसएन दास रैली ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बैंक के बदौलत ही जमीन पर उतर रही हैं. जनधन से लेकर मुद्रा योजना समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की सफलता में बैंकों का योगदान है. इसके बावजूद सरकार बैंक कर्मियों के वेतन में उचित इजाफा नहीं कर रही है.
इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से मात्र दो प्रतिशत इजाफा की पेशकश की गयी. यह मेहनती बैंक कर्मियों के साथ धोखा है. पिछले समझौता में 15 प्रतिशत का इजाफा किया गया था.
श्री दास ने कहा कि बैंक प्रबंधन की ओर से तरह-तरह का टैक्स वसूला जा रहा है. आम लोगों से पैसा वसूल कर कॉरपोरेट हाउस को दिया जा रहा है. कॉरपोरेट हाउस को दिये गये लोन के कारण ही बैंकों की स्थिति गड़बड़ा गयी है. सिंगल टाइम समझौता के जरिये कॉरपोरेट हाउस को लाभ पहुंचाया जा रहा है. रैली के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (अरवल) के कर्मी आलोक चंद्र की हत्या का विरोध किया गया. मौन जुलूस निकाल कर बैंक कर्मियों की सुरक्षा की मांग की गयी. मौके पर राघव कुमार सिंह, राजेश ओझा, धनंजय कुमार, विनोद कुमार, विभाष झा, राजेश श्रीवास्तव, अजय जरिया, राकेश मिश्रा, शेखर प्रसाद, प्रभा सिंह, ओपी वर्णवाल, श्वेता कुमारी, प्रदीप झा, एसपी सिंह, प्रदीप बेगी, अजीत कुमार सिन्हा, अवधेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें