बेरमो : आगामी 22 मई को कोल इंडिया बोर्ड की होने वाली बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन वित्तीय वर्ष 2017-18 के लाभांश (डिविडेंड) की घोषणा कर सकती है. कोलकाता में प्रस्तावित इस बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के नये प्रभारी चेयरमैन सह कोयला मंत्रालय के अपर सचिव सुरेश कुमार करेंगे.
इस बाबत कोल इंडिया के कंपनी सेक्रेटरी एम विश्वनाथन ने एसइसीएल समेत कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के कंपनी सेक्रेटरी को पत्र जारी कर इंटरनल ट्रेडिंग रोकने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि वे अपने सभी कार्यालयों में नोटिस बोर्ड पर इस बाबत निर्देशों को चस्पां कर दें. बैठक में कंपनी के सभी निदेशकों के साथ आमंत्रित और स्थायी आमंत्रित निदेशक भी शामिल होंगे. कंपनी के निदेशक वित्त चंदन कुमार वर्ष 2017-18 का लेखा-जोखा पेश करेंगे.
उसके बाद कंपनी के लाभांश की घोषणा की जायेगी. पिछले वित्तीय वर्ष के नतीजों के अनुमान के हिसाब से इस बार पहले के मुकाबले लाभांश में कमी आ सकती है. कंपनी प्रति शेयर 12 रुपये का लाभांश तय कर सकती है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में कोल इंडिया ने 9266 करोड़ रु का लाभ अर्जित किया था. उस समय कंपनी ने 19.4 रुपये प्रति शेयर लाभांश घोषित किया था. इसके पहले वर्ष 2015-16 में कंपनी ने प्रति शेयर 27.4 रु लाभांश दिया था.