बालीडीह : सूबे में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. विकास के नाम पर सरकार अंधकार बाट रही है. जनिहत में काम करने के लिए बनी झारखंड की सरकार व्यापारी बन बैठी है. यह कहना है झाविमो जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राज का.
वह बालीडीह विद्युत कार्यालय में गुरुवार को आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कहा : बिजली की दर में बढ़ोतरी का असर जनता पर क्या होगा, यह सरकार भूल गयी है. जिला महासचिव जयनारायण मरांडी ने कहा : 24घंटे में बमुश्किल 5घंटे ही लोगों को बिजली मिल पा रही है. वक्ताओं ने जल्द विद्युत आपूर्ति ठीक नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा.
इससे पूर्व जयनारायण मरांडी के नेतृत्व में गोविंद मार्केट से विद्युत कार्यालय तक पदयात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बालीडीह मंडल अध्यक्ष कामेश्वर सिंह राठौर ने की. प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के मनोज चौरसिया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश केवट, तयबुल कादरी, सहदेव साव, जनक भगत, सुधीर जायसवाल, गिरिधारी सिंह, चंद्रिका, आयुष मुंडा, गोपाल, नजमुल होदा आदि मौजूद थे.