Advertisement
मारपीट कर जेवर ले गयी नवविवाहिता
बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बियाडा हाउसिंग कॉलोनी, लोहांचल, प्लॉट संख्या 56 निवासी साकेत कुमार सिंह की पत्नी मीता सिंह ने स्थानीय थाना में अपनी नवविवाहिता बहू व बहू के मायके वालों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज कराया है़ मामले में विशाखापतनम के श्रीपाल टावर्स, प्लॉट संख्या 406ए निवासी बहू श्रुति सिंह, […]
बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बियाडा हाउसिंग कॉलोनी, लोहांचल, प्लॉट संख्या 56 निवासी साकेत कुमार सिंह की पत्नी मीता सिंह ने स्थानीय थाना में अपनी नवविवाहिता बहू व बहू के मायके वालों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज कराया है़ मामले में विशाखापतनम के श्रीपाल टावर्स, प्लॉट संख्या 406ए निवासी बहू श्रुति सिंह, अनिता सिंह, संजय कुमार सिंह, राजेश व टुनटुन को अभियुक्त बनाया गया है़. मीता सिंह के अनुसार, उनका पुत्र अभिमन्यु डॉक्टर है़ गत चार दिसंबर को पुत्र की शादी विशाखापतनम निवासी युवती श्रुति सिंह के साथ बिना दान-दहेज के हुई थी़ विवाह के बाद बहू बियाडा हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने ससुराल आयी़ बहू ने ससुराल में आते ही सभी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया़
घर में रखा 15 लाख का जेवर ले गयी बहू : बहू ने कहा कि वह विशाखापतनम में किसी दूसरे लड़के साथ प्यार करती है़ उस लड़के के साथ उसने पहले ही विवाह कर लिया है़ इस बात की जानकारी होने के बाद भी उसके पिता व परिवार के अन्य सदस्यों ने जबरन उसका विवाह बोकारो लाकर कर दिया़ पुत्र को आत्महत्या करने की धमकी देकर उसके साथ कोई संबंध भी नहीं बनाया़ इस बात की जानकारी बहू के मायका में दी गयी़ मायका वालों ने कुछ दिनों में सब कुछ ठीक-ठाक कर देने का आश्वासन दिया, लेकिन बहू प्रतिदिन घर में हंगामा करती थी़ पति के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो जाती थी़
गत 16 मार्च को बहू के पिता व मायका के कुछ सदस्य बियाडा हाउसिंग कॉलोनी स्थित मीता सिंह के आवास आये़ पुत्री को तंग करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर घर में घुस कर अभद्र व्यवहार व मारपीट की. इस दौरान बहू ने अपने ससुराल के अलमारी में रखा घर के सारे सदस्यों का लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का जेवर व कपड़ा अपने साथ ले जाने लगी़ मीता सिंह ने विरोध किया, तो जान से मारने व केस में फंसाने की धमकी देकर सारा जेवरात लेकर चली गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement