Advertisement
स्कूल भूमि की हो गयी बंदोबस्ती डेढ़ माह बाद भी नहीं सुधरी गलती
चास : चास प्रखंड की बिजुलिया पंचायत के बिजुलिया मोड़ स्थित श्री महावीर जी हाइ स्कूल की पांच डिसमिल जमीन की बंदोबस्ती कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चास सीओ ने सिंदूरपेटी निवासी प्रकाश मोहली के नाम जमीन बंदोबस्ती की है. सीओ ने भूमिहीन व्यक्ति जानकर प्रकाश के नाम 14 सिंतबर 2017 […]
चास : चास प्रखंड की बिजुलिया पंचायत के बिजुलिया मोड़ स्थित श्री महावीर जी हाइ स्कूल की पांच डिसमिल जमीन की बंदोबस्ती कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. चास सीओ ने सिंदूरपेटी निवासी प्रकाश मोहली के नाम जमीन बंदोबस्ती की है. सीओ ने भूमिहीन व्यक्ति जानकर प्रकाश के नाम 14 सिंतबर 2017 को बंदोबस्ती की है.
जमीन की लगान भी प्रकाश ने 13 दिसंबर 2017 को जमा किया है. फरवरी 2018 को उसने उक्त जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिये ईंट गिरायी. यह देख स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए प्राचार्य व प्रबंधन को जानकारी दी. कागजात जांच करने के बाद बंदोबस्ती को सही पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने फरवरी में ही चास एसडीएम के नाम पत्र लिख स्कूल की जमीन की बंदोबस्ती की जानकारी दी. इसकी प्रतिलिपि भूमि सुधार उपसमाहर्ता बोकारो व चास सीओ को भी दी है. स्कूल प्राचार्य ने भी इसकी जानकारी जिला शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर दी है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां उच्च शिक्षा के तहत इंटरमीडिएट (10+2) की पढ़ाई शुरू होनी है. इसके लिए अलग से भवन निर्माण किया जायेगा, लेकिन अतिक्रमण को देखते हुए लगता नहीं है कि इसके लिए जमीन बच पायेगी. फिलहाल स्कूल में 11 तक की पढ़ाई चल रही है. 1500 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. खेल परिसर का भी निर्माण नहीं हुआ है. इसके लिए भी जमीन चाहिए. लेकिन अवैध कब्जाधारी अधिकारियों के साथ मिली-भगत कर जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने कहा कि स्कूल की ओर से भी कई बार विभाग को लिखा गया है. फिर से आवेदन दिया जायेगा. इससे पूर्व भी आवेदन लिखा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement