गोमिया/बोकारो थर्मल : कथारा-गोमिया मुख्य सड़क पर रविवार को अपराह्न चार बजे छिलका पुल की रेलिंग से एक बिना नंबर की तेज रफ्तार कार टकराने से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी स्व मिथिलेश महतो के पुत्र नीरज महतो (25 वर्ष) तथा सीसीएल स्वांग वाशरी के कर्मी उमेश मुंडा शामिल हैं.
सीसीएल कर्मी उमेश मुंडा ने इलाज के क्रम में मां शारदे सेवा सदन गोमिया में दम तोड़ा. वहीं घायलों में बोकारो थर्मल के बोरिया बस्ती निवासी नवीन महतो, विनोद यादव एवं अभिमन्यु उर्फ मोनू तथा स्वांग वाशरी के कर्मी टेकलाल महतो आदि शामिल हैं. घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि सभी युवक कार में सवार होकर काफी तेज रफ्तार में स्वांग से कथारा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान छिलका पुल की रेलिंग से कार टकरा गयी. सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना के सअनि कमलेश सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल भिजवाया. गोमिया थाना पुलिस भी मौके पर घटनास्थल पहुंची.