कर्ज नहीं चुकाने पर बिक्री की चल रही है प्रक्रिया
Advertisement
इलेक्ट्रो स्टील पर अब 11 अप्रैल को सुनवाई
कर्ज नहीं चुकाने पर बिक्री की चल रही है प्रक्रिया बोकारो : इलेक्ट्रोस्टील प्लांट की बिक्री मामले को लेकर एनसीएलटी की कोलकाता बेंच में बुधवार को सुनवाई हुई. सभी पक्षों ने अपना-अपना पक्ष रखा. न्यायाधीश जीनन केआर और न्यायाधीश मदन बालाचंद्र गोसावी ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 अप्रैल की तिथि तय […]
बोकारो : इलेक्ट्रोस्टील प्लांट की बिक्री मामले को लेकर एनसीएलटी की कोलकाता बेंच में बुधवार को सुनवाई हुई. सभी पक्षों ने अपना-अपना पक्ष रखा. न्यायाधीश जीनन केआर और न्यायाधीश मदन बालाचंद्र गोसावी ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 अप्रैल की तिथि तय की है. उल्लेखनीय है कि ऋणदाताओं की समिति ने 29 मार्च की बैठक में वेदांता की बोली को स्वीकृति दे दी थी और उसी मामले की सुनवाई चल रही है. कंपनी की दिवाला शोधन प्रक्रिया की 270 दिनों की समय सीमा 17 अप्रैल को समाप्त होने वाली है.
अभिषेक डालमिया की रेनंसा ने दी है चुनौती : रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (दिवाला मामले में समाधान के लिए नियुक्त पेशेवर) और कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (सीओसी) ने कर्ज नहीं चुका पा रही.
इलेक्ट्रो स्टील पर
कंपनी इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिटेड को दिवाला कानून की प्रक्रिया के तहत खरीदने के वेदांता लिमिटेड और टाटा स्टील के प्रस्ताव को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की कोलकाता पीठ में योग्य बोलीकर्ता करार दिया है, जबकि दूसरी ओर अभिषेक डालमिया के रेनंसा स्टील इंडिया ने इस फैसले पर चुनौती दी है. कहा जा रहा है कि वेदांता ने 5230 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगायी है, जो दूसरी बड़ी अधिक बोली से 1500 करोड़ रुपये अधिक है. लेकिन रेनंसा ने आरपी व सीओसी के फैसले को चुनौती दी, जिस पर बुधवार को बहस हुई.
शिक्षा से खिलवाड़ कर रही सरकार : ठाकुर
बीकेएम इंटर कॉलेज के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों ने दिया धरना
एसएल आर्या इंटर कॉलेज, कल्याणपुर
जेएसएम इंटर कॉलेज, फुसरो
एनजेएस इंटर कॉलेज, जैनामोड़
बीडीए इंटर कॉलेज, पिछरी
वीकेएम इंटर कॉलेज, चास
एमजेएम इंटर कॉलेज, बिजुलिया
आरवीएस इंटर कॉलेज, चास
तेनुघाट इंटर कॉलेज, तेनुघाट
इंटर कॉलेज, नावाडीह
चास महिला कॉलेज, चास
दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंटर कॉलेज, आदर्श को-आॅपरेटिव
मियॉजान मेमोरियल कॉलेज, बोकारो
आरपीएस इंटर कॉलेज, चंद्रपुरा
सीएन इंटर कॉलेज, दुगदा
भोजूडीह इंटर कॉलेज, भोजूडीह
चंदनकियारी इंटर कॉलेज, चंद्रा
बीबीएमएस इंटर कॉलेज, कसमार
सिंहपुर इंटर कॉलेज, सिंहपुर
कथारा उवि, कथारा
आदर्श गर्ल्स उवि, कथारा
एचएस सिमुलिया
आवासीय बालिका उवि, यशपुर
एसएस गर्ल्स उवि, जोधाडीह मोड़
आदर्श उवि, सोनाटांड़
बीएन उवि, मामरकुदर
उवि, बोकारो औद्योगिक क्षेत्र
आरवीएस उवि, रानीपोखर
आदर्श उवि, दुगदा
उवि, होसिर
लोयोला उवि, गोमिया
केएस उवि, हरलाडीह
अंगवाली उवि, अंगवाली
एचएभी उवि, पिरगुल
उवि, खेड़ाडीह
उवि, चंद्रा
बीबी महतो उवि, कुरा
कल्याणेश्वरी उवि, बहादुरपुर
उवि, तारानारी
ए हरिजन स्कूल, बेलीडीह
उवि, तलगड़िया
अंबेडकर उवि, तुलबुल
केएमपीएसएचएवी उवि, मुरहुलसुधी
गर्ल्स उवि, तांतरी
संत मेरी उवि, जवाहरनगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement