एक भुजाली, एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद
बोकारो. चास और बोकारो क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं में अंजाम देने वाले दो अपराधियों को बीएस सिटी थाना व सेक्टर थाना के संयुक्त रूप से अभियान चला कर रविवार को सेक्टर चार सूर्य मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार पिंटू दास उर्फ बप्पी (30 वर्ष), सेक्टर वन सी, विकास नगर झोंपड़ी और संजीव कुमार साहनी उर्फ पगला (24 वर्ष) सेक्टर वन सी सिमला कॉलोनी का रहने वाला है. इनके पास से एक लंबी भुजाली, एक मोबाइल व एक बाइक (जेएच09एन/3365) भी बरामद हुई है. सेक्टर चार थाना में रविवार को प्रेस वार्ता में सिटी डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने सेक्टर 12 क्षेत्र, सहजानंद कॉलेज चास के सामने व सेक्टर चार लक्ष्मी मार्केट के समीप हुई लूट की घटना के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में मालवाहक टेंपो से लूटपाट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. लूटे गये रुपये का बंटवारा कर खर्च कर दिया है.
वह लोग लूट के पहले शिकार की गतिविधियों की पूरी जानकारी लेते थे. 29 मार्च की रात को हुई लूट की एक घटना के बाद एसपी कार्तिक एस ने निर्देश पर सिटी डीएसपी, चास एसडीपीओ, सेक्टर 12 थाना प्रभारी व सेक्टर चार थाना प्रभारी स्पॉट पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज, लूट के शिकार चालक व सहकर्मी से जानकारी ली गयी. इसके आधार पर जाल बिछाया गया और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को धर दबोचा गया. छापामारी में सिटी डीएसपी के नेतृत्व में सेक्टर चार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रासन चौधरी, बीएस सिटी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी छापेमारी में शामिल थे.