पड़ाेसियों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
Advertisement
बीएसएल अधिकारी के आवास से छह लाख की चोरी
पड़ाेसियों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी बोकारो : बीएसएल अधिकारी अखिलेश बम के सेक्टर चार स्थित आवास (एफ/2109) से गुरुवार की रात को चोरी हो गयी. श्री बम परिवार के साथ बाहर गये हुए हैं. आवास में ताला बंद था. सुबह में पड़ोसियों ने घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा देखा तो […]
बोकारो : बीएसएल अधिकारी अखिलेश बम के सेक्टर चार स्थित आवास (एफ/2109) से गुरुवार की रात को चोरी हो गयी. श्री बम परिवार के साथ बाहर गये हुए हैं. आवास में ताला बंद था. सुबह में पड़ोसियों ने घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना सेक्टर चार थाना को दी. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रासन चौधरी पहुंचे और मुआयना किया. चोरों ने आलमीरा और बड़ा बक्सा (ट्रंक) का ताला तोड़ कर चोरी की है. अन्य सामान पलंग पर बिखरे मिले.
घटना की जानकारी श्री बम को मोबाइल पर दी गयी. श्री बम देर शाम को बोकारो लौटे. उन्होंने बताया कि आवास से नकद 83 हजार रुपये समेत करीब पांच लाख जेवरात और अन्य सामान की चोरी हुई है. इधर, बोसा अध्यक्ष एके सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने एसपी कार्तिक एस से घटना का उद्भेदन कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
सीसीटीवी में कैद, पर पुलिस पकड़ से है दूर
बोसा अधिकारियों ने की एसपी से मुलाकात
सेक्टर वन स्थित रिहायशी कॉलोनी में रहने वाले बीएसएल समेत कई प्रशासनिक अधिकारी इन दिनों एक चोर की हरकत से परेशान हैं. बीएसएल एजीएम संजीव कुमार के आवास परिसर में पिछले छह दिनों से प्रत्येक दिन रात में एक चोर आ रहा है. 24 मार्च की रात को चोर आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. श्री कुमार ने बताया कि 25 मार्च की सुबह सीसीटीवी देखने पर पता चला तो इसकी सूचना सिटी थाना को दी. सिटी थाना प्रभारी दलबल के साथ आवास पहुंच और सीसीटीवी का मुआयना भी किया. इसके बाद भी चोर के आने का सिलसिला जारी रहा. अभी तक पुलिस चोर को पकड़ नहीं सकी है.
श्री कुमार ने घटना की सूचना बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी दी. अध्यक्ष एके सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार काे एसपी कार्तिक एस से भी मिला और घटना की जानकारी दी. एसपी ने जल्द उद्भेदन का आश्वासन दिया है. सेक्टर वन में बोकारो विधायक, बीएसएल के वरीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी व प्रशासन के दर्जनों वरीय अधिकारियों का आवास है. पहले भी इस कॉलोनी में चोरी की कई घटनाएं घटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement