स्थानीय लोग इस पानी को मिनरल वाटरकीतर ह बताते हैं मीठा
Advertisement
प्राकृतिक डोभा के पानी से प्यास बुझाते हैं तीन गांवों के लोग
स्थानीय लोग इस पानी को मिनरल वाटरकीतर ह बताते हैं मीठा चितरा : कोलियरी प्रक्षेत्र के जमुआ ताराबाद गांव के खेत में एक प्राकृतिक डोेभा है, जो वर्षों से तीन गांवों के लोगों की प्यास बुझा रहा है. स्थानीय लोग उसे झरना गड्ढा के नाम से पुकारते हैं. इसके पानी का स्वाद बहुत ही अच्छा […]
चितरा : कोलियरी प्रक्षेत्र के जमुआ ताराबाद गांव के खेत में एक प्राकृतिक डोेभा है, जो वर्षों से तीन गांवों के लोगों की प्यास बुझा रहा है. स्थानीय लोग उसे झरना गड्ढा के नाम से पुकारते हैं. इसके पानी का स्वाद बहुत ही अच्छा है.
झरना गड्ढा के बारे में ग्रामीण राजकुमार पासवान, सुशील राणा, बैद्यनाथ मुर्मू, लेढ़ा मरांडी, हरीश दास आदि ने बताया कि इस झरना से सालों भर पानी निकलता है. भीषण गर्मी में गांव के लोग लाइन में लग कर कटोरा से पानी निकाल कर डब्बे में भरते हैं व घर ले जाते हैं. ताराबाद, जमुआ व जरुवाडीह गांव के लोग इसी झरना से पानी ले जाते हैं. इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस झरना को सहेजा जाये तो लोगों को पेयजल की परेशानी नहीं होगी, यह झरना कभी सूखता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement