बोकारो : नगर के सेक्टर चार एफ आवास संख्या 2117 निवासी बोकारो इस्पात संयंत्र के एजीएम बीके साह की पत्नी जयंती साह (47 वर्ष) ने गुरुवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ घटना की सूचना सबसे पहले सुबह के समय श्री शाह के माता-पिता को मिली़ श्री साह की माता अपनी बहू के कमरे में गयी, तो वह ओढ़नी के सहारे फंदा बनाकर पंखा से लटकती हुई मिली़ श्री साह की माता ने शोर मचाया़ आस-पड़ोस के लोगों के सहयोग से फंदा काटकर जयंती को नीचे उतारा गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी़
Advertisement
बीमारी से आजीज आ लिया फैसला
बोकारो : नगर के सेक्टर चार एफ आवास संख्या 2117 निवासी बोकारो इस्पात संयंत्र के एजीएम बीके साह की पत्नी जयंती साह (47 वर्ष) ने गुरुवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ घटना की सूचना सबसे पहले सुबह के समय श्री शाह के माता-पिता को मिली़ श्री साह की माता अपनी […]
कमर दर्द से परेशान थी एजीएम की पत्नी : घटना के दौरान एजीएम बीके साह नाइट शिफ्ट ड्यूटी में संयंत्र गये हुए थे़ घटना की सूचना पाकर सेक्टर चार थाना पुलिस मौके पहुंची़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया़ पुलिस ने इस संबंध परिजनों से पूछताछ की. परिजनों के अनुसार, जयंती साह कमर के दर्द से अक्सर परेशान रहती थी़ स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया जा रहा था़ कमर दर्द की वजह से ही जयंती ने रात के समय फांसी लगा ली.
पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है़ घटना की सूचना पाकर बीएसएल के दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी एजीएम के आवास पहुंचे़ बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह भी मौके पर पहुंचे़ श्री सिंह ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement