Advertisement
रिटायर बीएसएल कर्मी के घर से 50 हजार की चोरी, चार हिरासत में
जोशी कॉलोनी में दिन-दहाड़े हुई घटना बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोशी कॉलोनी में सोमवार की दोपहर को किराये पर मकान खोजने आये तीन चोर बुजुर्ग दंपती को बातों में उलझा कर लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर चंपत हो गये. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत […]
जोशी कॉलोनी में दिन-दहाड़े हुई घटना
बोकारो : सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोशी कॉलोनी में सोमवार की दोपहर को किराये पर मकान खोजने आये तीन चोर बुजुर्ग दंपती को बातों में उलझा कर लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर चंपत हो गये. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है.
उनसे चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है. मकान मालिक रिटायर बीएसएल कर्मी महाराज सिंह अपने पत्नी आशा देवी के साथ घर पर थे. तभी बाइक सवार तीन युवक किराये पर मकान लेने आये. इसमें से दो युवक आशा देवी से बात करने लगे. तीसरा युवक छुप कर दूसरे कमरे में चला गया और श्री सिंह से कहा कि आपको बगल के कमरे में चाची बुला रही हैं. श्री सिंह के जाने के बाद युवक गोदरेज से 12 हजार रुपये, सोना का एक जोड़ा झुमका, जिउतिया, एक मोबाइल आदि लेकर बाहर आ गया. इसके बाद तीनों युवक वहां से चले गये. आशा देवी को शक होने पर जांच की तो चोरी का पता चला.
इसके बाद उन्होंने धनबाद के पुटकी में रह रहे पोते बिट्टू सिंह को घटना की जानकारी दी. बिट्टू मंगलवार को पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. इस बीच मंगलवार को वहीं दो युवक मकान में शिफ्ट होने पहुंचे तो श्री सिंह ने पूछताछ की तो वह भागने लगे. उनका पीछा किया. इसके बाद पुलिस ने श्री सिंह की निशानदेही पर नया मोड़ के समीप बस स्टैंड में गांजा पी रहे उन युवकों के साथ दो अन्य युवकों को दबोच लिया. इसमें चोरी के मामले में दर्जनों बार जेल जा चुका एक शातिर चोर भी शामिल है. पुलिस के अनुसार कुछ लोग हिरासत में लिए गये है, फिलहाल जांच चल रही हैं.
गौश नगर से स्कूटर की चोरी : चास. चास थाना क्षेत्र के गौश नगर से मंगलवार को दिन साढ़े दस बजे चंदनकियारी के कौश्तुभ की स्कूटर (बीआर20बी-0145) चोरी हो गयी. वह अपने एक परिचित के घर के बाहर स्कूटर खड़ी कर उनसे मिलने चले गये. लगभग 20 मिनट बाद बाहर निकले तो स्कूटर गायब थी. कौश्तुभ ने चास थाना में आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement