बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल व एसपी कार्तिक एस की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को होली के अवसर पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने कहा कि होली के मद्देनजर सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टी की रद्द कर दी गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. अनुपस्थित पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
सभी थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के साथ बुधवार तक शांति समिति की बैठक कर लें. साथ ही अधिक से अधिक संख्या में धारा 107 की कार्रवाई करते हुए अपने-अपने क्षेत्र के एसडीओ को प्रतिवेदन समर्पित करें. डीसी ने जिला उत्पाद विभाग को पुलिस विभाग के साथ टीम बना कर अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया. अवैध शराब बिक्री करने वाले लाइन होटलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा.