26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : बोकारो सिटी सेंटर में मेस का खाना खाकर बीमार हुए दो हॉस्टल के 38 स्टूडेंट्स

बोकारो : सेक्टर चार सिटी सेंटर के दो हॉस्टल में रहने वाले 38 स्टूडेंट्स (11 वीं व 12 वीं) मेस का खाना खाकर फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये. सभी स्टूडेंट्स सेक्टर चार स्थित कान्हा ब्वॉयज हॉस्टल व रूही ग्लर्स हॉस्टल में रहते हैं. इन्होंने रविवार की दोपहर में बगल में संचालित कान्हा स्टोर के […]

बोकारो : सेक्टर चार सिटी सेंटर के दो हॉस्टल में रहने वाले 38 स्टूडेंट्स (11 वीं व 12 वीं) मेस का खाना खाकर फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये. सभी स्टूडेंट्स सेक्टर चार स्थित कान्हा ब्वॉयज हॉस्टल व रूही ग्लर्स हॉस्टल में रहते हैं. इन्होंने रविवार की दोपहर में बगल में संचालित कान्हा स्टोर के मेस की इडली व चटनी खायी थी. शाम तक कई स्टूडेंट्स की स्थिति बिगड़ गयी. नौ स्टूडेंट्स को सिटी सेंटर स्थित ओम अस्पताल व छह स्टूडेंट्स को राहत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसी दौरान इलाज के लिए पहुंचे और चार बच्चों को बीजीएच भेज दिया गया. इधर, कुछ देर के बाद इन दोनों अस्पताल में इलाजरत बच्चों की स्थिति गंभीर देख उन्हें भी बीजीएच रेफर कर दिया गया. देर रात तक बीजीएच में कुल 21 बच्चे इलाजरत थे. इसके अलावा 17 बच्चाें का इलाज लक्ष्मी मार्केट स्थित शिवम अस्पताल में चल रहा है. घटना की खबर आग की तरह पूरे जिले के साथ दूसरे राज्यों तक में पहुंची. हॉस्टल में रहने वाले बच्चों के अभिभावक चिंतित हो उठे. जो जहां था, उसी हालत में वहां से बोकारो की ओर निकल पड़ा. इलाजरत स्टूडेंट्स व उनके दोस्तों ने बताया कि इन्होंने दोपहर में कान्हा स्टोर से लायी गयी इडली व चटनी खायी थी.
जिन्होंने केवल इडली खायी थी, उन्हें कुछ नहीं हुआ. जिन्होंने चटनी के साथ इटली खायी, उन सभी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. सभी एक साथ सिर दर्द, उल्टी व बेचैनी की शिकायत करने लगे. पहले इसे सामान्य समझा गया. बाद ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर दोस्तों ने तुरंत बीमार स्टूडेंट्स को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने फूड प्वाइजनिंग मान कर इलाज शुरू किया. बताया जाता है कि सिटी सेंटर स्थित कान्हा स्टोर के ऊपर में कान्हा हॉस्टल संचालित होता है. इसी के बगल में रूही हॉस्टल है. कान्हा हास्टल में लड़के व रूही हॉस्टल में लड़कियां रहती हैं. दोनों हॉस्टल के स्टूडेंट्स के लिए कान्हा स्टोर के मेस से खाना आता है.
मेरे यहां की कोई परेशानी नहीं : मीना देवी
मेरे यहां से दी गयी इडली व चटनी में कोई दिक्कत नहीं है. मेरे यहां का खाना खाने से बच्चे बीमार नहीं हुए हैं. कहीं और से कुछ खाया होगा. वही इडली व चटनी हमने भी खायी है. हमें कुछ नहीं हुआ है. विद्यार्थी झूठ बोल रहे हैं.
मीना देवी, संचालिका, कान्हा स्टोर, सिटी सेंटर, सेक्टर चार
ओम व राहत अस्पताल से बीजीएच रेफर स्टूडेंट्स : नियति कुमारी, कोमल कुमारी, अनुराग कुमार, निष्ठा कुमारी, निधि कुमारी, सुशील कुमार, शांतनु कुमार, मेघा कुमारी, सेजल केशरी, श्रुति सौम्या, सुशील कुमार, स्वर्णिम कुमार, प्रकृति कुमारी, मुस्कान कुमारी, राज लक्ष्मी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें