बोकारो/बालीडीह : जिले के बालीडीह स्थित बियाडा औद्योगिक क्षेत्र के श्री ओम बॉटलिंग एंड ब्लेंडर (प्राइवेट) लिमिटेड कंपनी का मंगलवार को जिले के आधा दर्जन वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया. अधिकारियों के दल ने अचानक पहुंच कर कई बिंदुओं पर जांच की. गौरतलब है कि उक्त कंपनी में लगभग दर्जन भर से अधिक जाने माने ब्रांड के शराब की बॉटलिंग की जाती है. सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने गुणवत्ता की जांच के लिए शराब का सैंपल भी लिया है.
अधिकारियों ने फैक्टरी के स्टॉक आदि के कागजातों की भी जांच की. निरीक्षण दल का नेतृत्व कर रहे चास एसडीएम सतीश चंद्रा ने बताया : अभी जांच जारी है, जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की कौन- कौन सी गड़बड़ियां है. निरीक्षण के दौरान डीएसपी सिटी अजय कुमार, दंडाधिकारी विजय राजेश बारला, सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील चौधरी, समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. बताते चलें कि तीन दिन पूर्व ही पिंड्राजोरा के समीप स्थित सरकारी शराब गोदाम की भी जांच हुई थी.