रविवार को तीन पालियों में होगी परीक्षा
Advertisement
22 केंद्रों पर 14,400 अभ्यर्थी देंगे जेएसएससी की परीक्षा तैयारी पूरी
रविवार को तीन पालियों में होगी परीक्षा बोकारो : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को होने वाली इंटर स्तरीय कम्प्यूटर ज्ञान व कंप्यूटर में हिंदी टंकन अहर्ता धारक पद के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. नोडल पदाधिकारी -सह- अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने शुक्रवार को बताया : […]
बोकारो : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को होने वाली इंटर स्तरीय कम्प्यूटर ज्ञान व कंप्यूटर में हिंदी टंकन अहर्ता धारक पद के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. नोडल पदाधिकारी -सह- अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने शुक्रवार को बताया : रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा किसी भी परिस्थिति में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे.अपर समाहर्ता श्री मिंज ने बताया कि परीक्षा को लेकर जिले में 22 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है. जिसमें कुल 14,400 अभ्यर्थी परीक्षा देगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए 22 स्टैटिक दंडाधिकारी सह केंद्र पर्यवेक्षक, 22 गस्ती दंडाधिकारी व 07 फ्लाइंग स्क्वाइड दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है .
वहीं 51 पुलिस पदाधिकारी एवं 204 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ही नोडल पदाधिकारी होंगे. उनके सहयोग के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. तीन पालियों में परीक्षा होगी. प्रथम पाली 08:30 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक, द्वितीय पाली 11:30 से 01:30 बजे व तृतीय पाली 03:00 बजे से 05: 00 बजे अपराह्न तक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement