24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार के आवास में चोरी की घटना का उद्भेदन

बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने सेक्टर तीन इ, आवास संख्या 286 निवासी पत्रकार बसंत मधुकर के घर हुई चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया है. आवास में चोरी करने वाले युवक जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह, शिव रोड निवासी मुकेश महतो (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी गये तीन मोबाइल […]

बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने सेक्टर तीन इ, आवास संख्या 286 निवासी पत्रकार बसंत मधुकर के घर हुई चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया है. आवास में चोरी करने वाले युवक जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह, शिव रोड निवासी मुकेश महतो (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी गये तीन मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है.

मुकेश को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. यह घटना 24-25 मार्च के रात की है. गिरफ्तार युवक मुकेश ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है.

चोरी गया मोबाइल फोन चास से बरामद : मुकेश ने बताया घर में प्रवेश कर बालकोनी के टेबल पर रखा तीन मोबाइल फोन चुरा लिया. एक अटैची भी हाथ लगा. अटैची लेकर बाहर चला गया. उसमें रखी साड़ी, कपड़ा व आठ हजार रुपया निकाल कर अटैची छोड़ दिया. इसी बीच मकान मालिक घर से बाहर निकला और हल्ला करने लगा. यह देख कर बाउंड्री फांद कर भाग गया. घटना के तीन दिन बाद चोरी का मोबाइल फोन बेचने के लिए चास निवासी दोस्त राकेश चौधरी को दे दी.

राकेश भी मोबाइल चोरी कर बेचने का काम करता है. रविवार को राकेश के भाई सुनील चौधरी ने फोन कर सेक्टर 12 मोड़ बुलाया. यहां पहुंचने पर बीएस सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पता चला की जिस मोबाइल फोन को चोरी कर बेचने के लिए राकेश चौधरी को दिया गया था. वह मोबाइल पुलिस ने छापामारी कर राकेश के घर से बरामद कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें