Advertisement
पप्र से हर समस्या का समाधान संभव : सुशीला
बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर 1 सी/181 में रविवार को पप्र परमजी का महाअभिषेक दिवस मनाया गया. इस दौरान विशेष प्रार्थना सभा की गयी. मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने कहा : पी थ्री वाई एक तकनीक है, जिसके पीछे पप्र परमजी की अदृश्य अलौकिक शक्ति है. इस शक्ति से लोगों को लाभ मिलता है. मानसिक […]
बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर 1 सी/181 में रविवार को पप्र परमजी का महाअभिषेक दिवस मनाया गया. इस दौरान विशेष प्रार्थना सभा की गयी. मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने कहा : पी थ्री वाई एक तकनीक है, जिसके पीछे पप्र परमजी की अदृश्य अलौकिक शक्ति है. इस शक्ति से लोगों को लाभ मिलता है. मानसिक शांति मिलती है. मानव जीवन से संबंधित समस्या का समाधान पप्रसे संभव है. पप्र से इच्छा पूर्ण होती है. सभी धर्म व संप्रदाय के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं.
श्रीमती सिंह ने कहा : पप्र से जीवन की सभी सफल इच्छा पूर्ण होती है. अलौकिक व लौकिक लाभ मिलता है. पारिवारिक सुख, शांति व समृद्धि मिलती है. दुख-कष्ट व बीमारी से मुक्ति मिलती है.
यश, कीर्ति व पद में वृद्धि होती है. मानव जीवन के सभी कार्य सफल होते हैं. पप्र ज्यादा सुखी, शांत व स्वस्थ रहने में सहायक है. इससे नौकरी-धंधा-व्यापार में प्रगति व आय में वृद्धि होती है. पी थ्री वाई के 11 पवित्र सूत्र पर श्रीमती सिंह ने विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर एनकेपी सिंह, रानी प्रेमलता झा, किरण सिंह, परमात्मा सिंह, रीता प्रसाद, श्यामा पांडेय, सुजाता प्रसाद, प्रेम चंद वर्मा, आरती कुमारी, प्रभात झा, अशोक तिर्की, कंचन प्रसाद, बबीता, श्रीनाथ प्रसाद, उषा सिंह, रेणु सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement