बोकारो में दिखी मकर संक्रांति की दक्षिण भारतीय परंपरा
15 Jan, 2018 8:56 am
विज्ञापन
बोकारो : निर्मलया दर्शन, महा गणपति होमन, उषा पूजा, भागवत् पारायणाम, घी अभिषेक, मध्याह्न पूजा… मकर संक्रांति की दक्षिण भारतीय परंपरा बोकारो में दिखी. रविवार को सेक्टर 05 स्थित अयप्पा मंदिर में मकर संक्रांति पूजनोत्सव हुआ. आयोजन अयप्पा सेवा संगम की ओर से किया गया. कार्यक्रम में हर वर्ग व क्षेत्र के लोगों ने शिरकत […]
विज्ञापन
बोकारो : निर्मलया दर्शन, महा गणपति होमन, उषा पूजा, भागवत् पारायणाम, घी अभिषेक, मध्याह्न पूजा… मकर संक्रांति की दक्षिण भारतीय परंपरा बोकारो में दिखी. रविवार को सेक्टर 05 स्थित अयप्पा मंदिर में मकर संक्रांति पूजनोत्सव हुआ. आयोजन अयप्पा सेवा संगम की ओर से किया गया. कार्यक्रम में हर वर्ग व क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की. पूजा कार्यक्रम अहले सुबह से ही शुरू हो गया, जो देर रात प्रसाद वितरण तक चला.
पटाखों के शोर से भाग गयी ठंड : उत्सव के मध्य में पटाखा प्रदर्शनी हुई. आसमानी तरंग के अलावा धमाकेदार पटाखाें की आवाज से ठंड मानों दूर हो गयी. ढलती शाम के बीच पटाखों ने आसमान को चकाचौंध कर दिया. थालापोली के जरिये परंपरा का निर्वहण हुआ.
मध्याह्न पूजा के बाद प्रीतिभोज की परंपरा निभायी गयी. सैकड़ों दीपक से देव आराधना की गयी. पाराईदल व पुष्पाभिषेक किया गया. श्रद्धालुओं ने भजन प्रस्तुत किया. आरती व प्रसाद वितरण के बाद उत्सव समाप्त हुआ.
बीएसएल व प्रशासनिक अधिकारी ने लगायी हाजिरी : पूजनोत्सव का गवाह पूरा बोकारो बना. क्या अधिकारी, क्या आम लोग हर कोई भगवान आशीष के लिए पहुंचा. बीएसएल व प्रशासन के कई अधिकारी ने कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के शुरुआत से ही लोगों की पंक्ति मंदिर प्रांगण में खड़ा होने लगा. लोगों ने पूजा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयं स्तर से मदद भी की. महिलाओं ने फूल माला सजावट में सहयोग दिया, तो पुरुषों ने अनुशासन व्यवस्था पर ध्यान दिया. मौके पर अयप्पा सेवा संगम के सभी पदाधिकारी व अयप्पा पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षिका-शिक्षक मौजूद थे.
ये थे उपस्थित : महोत्सव के दौरान डीसी बोकारो राय महिमापत रे, एसपी बोकारो कार्तिक एस, बीएसएल सीईओ पवन कुमार सिंह, निदेशक सेल तकनीक, ईडी प्रोजेक्ट बीएसएल, एएसपी अभियान संजय कुमार, सीआरपीएफ के कमांडेंट अखिलेश कुमार सिंह समेत चास बोकारो के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अयप्पा सेवा संगम के अध्यक्ष राजगोपाल, उपाध्यक्ष डी शशिकुमार व सुशीलेन, महासचिव शशि करात, मोहन नायर, बाबू राज, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के निदेशक एसएस महापात्रा व प्राचार्या लता मोहनन मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










