बोकारो : जिला प्रशासन समाहरणालय भवन निर्माण के लिए जिला परिषद से लिये 20 लाख रुपये लौटा नहीं रहा है. लगभग 18 वर्ष पूर्व यह राशि जिला प्रशासन को अग्रिम के तौर पर दी गयी. इसके लिए जिला परिषद उपायुक्त को कई बार पत्र लिख चुका है. वहीं इस मुद्दे पर मासिक बैठक व अन्य बैठकों में चर्चा भी हो चुकी है. बावजूद इसके अब तक राशि नहीं मिली है.
Advertisement
जिला प्रशासन ने हड़पे जिप के 20 लाख !
बोकारो : जिला प्रशासन समाहरणालय भवन निर्माण के लिए जिला परिषद से लिये 20 लाख रुपये लौटा नहीं रहा है. लगभग 18 वर्ष पूर्व यह राशि जिला प्रशासन को अग्रिम के तौर पर दी गयी. इसके लिए जिला परिषद उपायुक्त को कई बार पत्र लिख चुका है. वहीं इस मुद्दे पर मासिक बैठक व अन्य […]
क्या है मामला : वर्ष 2000 में जब समाहरणालय का निर्माण किया जा रहा था. उस वक्त जिला प्रशासन ने पास फंड नहीं था. इस वजह से जिला परिषद से 20 लाख रुपये अग्रिम राशि लौटने के शर्त पर लिया गया. तत्कालीन डीडीसी सह जिला परिषद के सीइओ ने उपायुक्त बोकारो के पत्रांक 146/ दिनांक 25 फरवरी 2000 के आलोक में राशि दी थी. अब जिला परिषद उस राशि को वापस लेने का प्रयास कर रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिली. बताया जाता है तत्कालीन डीसी चंचल कुमार ने अग्रिम राशि ली गयी थी.
दर्जनों बार राशि वापसी के लिए लिखा गया है पत्र:
जिला परिषद द्वारा वर्ष 2000 से ही अब तक लगभग दो दर्जन बार से अधिक बार बोकारो उपायुक्त को पत्र लिखा गया है. लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने राशि के लिए कोई सुगबुगाहट नहीं दिखी. जिला परिषद ने 22 अप्रैल 2000, 16 जून 2000, 18 सितंबर 2000, 12 अप्रैल 2001, 08 जनवरी 2002, 07 अगस्त 2002, 16 अक्तूबर 2003, 29 अप्रैल 2004, 09 फरवरी 2005, 16 नवंबर 2006, 10 मार्च 2010,19 जुलाई 2010, 03 सितंबर 2010,26 जुलाई 2011, 08 दिसंबर 2012, 06 जून 2013, 21 अगस्त 2013, 30 जनवरी 2015, 18 जून 2015, 26 सितंबर 2015, 06 फरवरी 2016, 07 जून 2016, 17 जनवरी 2017
समाहरणालय निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने ली थी जिला परिषद से राशि
उधार वापसी के लिए जिप ने प्रशासन को 23 बार लिखा पत्र
जिला परिषद की राशि को वापस लेने की कार्रवाई पिछले कई वर्षों से चल रही है. अब तक राशि वापस नहीं मिली है. बोकारो डीसी को इस मामले में कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
सुषमा देवी , अध्यक्ष, जिला परिषद
काफी पुराना मामला है. दो दिन पूर्व मैंने पुन: इस संबंध में स्मार पत्र भेजा है. इस मामले में बोकारो उपायुक्त से मिलकर विचार-विमर्श किया जायेगा. उनसे राशि वापस करने का आग्रह किया जायेगा.
दिगेश्वर तिवारी, डीडीसी सह सीइओ, जिप
यह पुराना मामला है. इसकी जिला परिषद के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की जायेगी. उसके बाद इस मामले में नियमानुसार उचित कार्रवाई की जायेगी.
राय महिमापत रे, उपायुक्त, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement