14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे बीएसएल के पूर्व डीजीएम घनश्याम सिंह

रिटायरमेंट के बाद सक्रिय थे भाजपा में बीजीएच में ली अंतिम सांस बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के पूर्व उप महाप्रबंधक (डीजीएम) घनश्याम सिंह (70 वर्ष) नहीं रहे. मंगलवार की शाम लगभग चार बजे बोकारो जेनरल अस्पताल की सीसीयू में उन्होंने अंतिम सांस ली. बोकारो स्टील प्लांट में उन्होंने वर्ष 1972 से 2008 तक सेवा […]

रिटायरमेंट के बाद सक्रिय थे भाजपा में

बीजीएच में ली अंतिम सांस
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के पूर्व उप महाप्रबंधक (डीजीएम) घनश्याम सिंह (70 वर्ष) नहीं रहे. मंगलवार की शाम लगभग चार बजे बोकारो जेनरल अस्पताल की सीसीयू में उन्होंने अंतिम सांस ली. बोकारो स्टील प्लांट में उन्होंने वर्ष 1972 से 2008 तक सेवा दी. रिटायरमेंट के बाद वह सक्रिय रूप से भाजपा से जुड़े थे. धनबाद सांसद पीएन सिंह के सांसद प्रतिनिधि रह चुके हैं. फिलहाल जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य थे. उनके निधन की खबर सुनते ही परिजनों व समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सेक्टर-1 सी/529 स्थित उनके आवास में शोक प्रकट करने बोकारो विधायक बिरंची नारायण सहित सैकड़ों भाजपा नेता व कार्यकर्ता सहित बीएसएल अधिकारी पहुंचे.
बीआइटी सिंदरी से इलेक्ट्रीकल इंजीनियर करने वाले स्व. सिंह ने बीएसएल में विभिन्न विभागों में सेवा प्रदान की. इसमें प्रमुख निगरानी पदाधिकारी, उप प्रमुख-जनसंपर्क, संपदा पदाधिकारी, मुख्य नगर प्रशासक, प्रमुख-सुरक्षा आदि शामिल हैं. बीएसएल प्रबंधन की ओर से कई बार उन्हें पुरस्कृत किया गया. विधायक बिरंची नारायण ने घनश्याम सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा : हमने अभिभावक खो दिया. बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह सहित बीएसएल विभिन्न विभागों के पूर्व व वर्तमान अधिकारी, भाजपा नेता व कार्यकर्ता, पत्रकार आदि उपस्थित थे.
स्व. घनश्याम सिंह आरएसएस, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विहिप, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन, सेफी, बोकारो ऑफिसर्स क्लब, सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर, ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, अमर शहीद सम्मान ज्योति मंच, राष्ट्र संवर्द्धन समिति सहित कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े थे.
स्व. सिंह अपने पीछे पत्नी, दो बेटी व दो बेटा (विनय आनंद व विवेक आनंद) सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. रविवार की शाम को स्व. सिंह का पार्थिव शरीर सेक्टर-1 स्थित आवास लाया गया. देर रात स्व. सिंह का पार्थिव शरीर लेकर परिजन ग्राम-केंदुई, जिला-गया के लिए रवाना हो गये. स्व. सिंह के पुत्र विनय आनंद ने बताया कि गांव जाने के बाद पार्थिव शरीर को बनारस ले जाया जायेगा, जहां अंतिम संस्कार होगा.
बनारस में होगा अंतिम संस्कार
स्व. सिंह अपने पीछे पत्नी, दो बेटी व दो बेटा (विनय आनंद व विवेक आनंद) सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. रविवार की शाम को स्व. सिंह का पार्थिव शरीर सेक्टर-1 स्थित आवास लाया गया. देर रात स्व. सिंह का पार्थिव शरीर लेकर परिजन ग्राम-केंदुई, जिला-गया के लिए रवाना हो गये. स्व. सिंह के पुत्र विनय आनंद ने बताया कि गांव जाने के बाद पार्थिव शरीर को बनारस ले जाया जायेगा, जहां अंतिम संस्कार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें