चास:इस्पात नगर निवासी शंकर स्वर्णकार ने अपने सहकर्मी सेक्टर चार निवासी पूजा कुमारी के साथ बूढ़ा बाबा मंदिर में शादी करने के बाद चास थाना को आवेदन सौंपा है. इस शादी में सिर्फ युवक के परिजन शामिल हुए, जबकि युवती के परिजनों ने शादी की मंजूरी नहीं दी है. इस पर दोनों ने अपनी मर्जी […]
चास:इस्पात नगर निवासी शंकर स्वर्णकार ने अपने सहकर्मी सेक्टर चार निवासी पूजा कुमारी के साथ बूढ़ा बाबा मंदिर में शादी करने के बाद चास थाना को आवेदन सौंपा है. इस शादी में सिर्फ युवक के परिजन शामिल हुए, जबकि युवती के परिजनों ने शादी की मंजूरी नहीं दी है. इस पर दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर चास थाना को सूचना पत्र सौंपा है.
शंकर व पूजा दोनों बोकारो मॉल में साथ में काम करते हैं. इसी दौरान दोनों का परिचय हुआ और दोनों में दोस्ती बढ़ी. दोस्ती प्यार में बदला और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, यह युवती के परिजनों को पसंद नहीं था.
जबकि युवक के परिजन इस शादी को लेकर उत्सुक थे. गुरुवार को रंजीत के परिजनों के समक्ष रंजीत व पूजा ने बूढ़ाबाबा मंदिर में शादी कर ली और इसकी सूचना चास थाना को आवेदन देकर दी है.