बोकारो: प्रभात खबर ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज के सीनियर ग्रुप में डीपीएस बोकारो के अयन चक्रवर्ती व स्पर्श राज स्टेट चैंपियन बने हैं. गुरुवार को स्कूल के असेंबली में अयन व स्पर्श को सम्मानित किया गया. स्कूल के उप प्राचार्य प्रवीण शर्मा, हेड मिस्ट्रेस डॉ मनीषा तिवारी, पी शैलजा जय कुमार, हेडमास्टर अंजनी भूषण, मनीषा शर्मा, दोलन बैनर्जी, प्रभात कुमार, योगेंद्र मिश्रा व गाइड टीचर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा ने इन्हें बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.
Advertisement
ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज के सीनियर ग्रुप में डीपीएस बोकारो बना चैंपियन, सम्मानित किये गये अयन व स्पर्श
बोकारो: प्रभात खबर ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज के सीनियर ग्रुप में डीपीएस बोकारो के अयन चक्रवर्ती व स्पर्श राज स्टेट चैंपियन बने हैं. गुरुवार को स्कूल के असेंबली में अयन व स्पर्श को सम्मानित किया गया. स्कूल के उप प्राचार्य प्रवीण शर्मा, हेड मिस्ट्रेस डॉ मनीषा तिवारी, पी शैलजा जय कुमार, हेडमास्टर अंजनी भूषण, […]
उधर, अयन व स्पर्श के घर-परिवार में खुशी का माहौल है. उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में भी डीपीएस बोकारो की टीम फाइनल तक पहुंची थी. इनमें क्षितिज राज व अभिजीत कुमार शामिल थे. अयन व स्पर्श ने विजेता का खिताब अपने नाम किया. पुरस्कार स्वरूप इन्हें लैपटॉप व प्रमाण-पत्र मिला.
प्रभात खबर ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज कंपीटीशन के सीनियर वर्ग में डीपीएस बोकारो के स्टेट चैंपियन बनने पर बहुत खुशी है. विजेता प्रतिभागियों व उनके शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी बधाई. डीपीएस के स्टूडेंट्स राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं. क्विज कंपीटीशन के आयोजन के लिए प्रभात खबर को भी बधाई, जिन्होंने प्रतिभा को स्कूल से लेकर जिला व झारखंड स्तर पर निखरने का मौका दिया.
डॉ हेमलता एस मोहन, निदेशक व प्राचार्या-डीपीएस बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement