बोकारो: इलाहाबाद बैंक नया मोड़ बीएस सिटी मुख्य शाखा में शुक्रवार को 150वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. पूरे देश में इलाहाबाद बैंक की 3035 शाखा है.
इसमें से 150 नयी शाखा खोली गयी है. मौके पर बैंक परिसर में मुख्य प्रबंधन आरआर प्रसाद ने केक काटा तथा ग्राहक गोष्ठी की. ग्राहकों को बैंकिंग की जानकारी दी गयी.
अध्यक्षता करते हुए मुख्य प्रबंधक श्री भारती ने कहा : इलाहाबाद बैंक गुरुवार को 150 वां साल पूरा हो गया. 150 नयी शाखाओं में नौ शाखाएं रांची जोन में खोली गयी. इसमें से दो शाखा बोकारो जिले के चंद्रपुरा व गोमिया में खुली. बोकारो जिले में कुल आठ शाखा हो गयी है.धन्यवाद ज्ञापन देवेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर आइएम तिग्गा, शांतनु बनर्जी,बी झा सहित दर्जनों बैंक कर्मी उपस्थित थे.