बोकारो : सूर्योदय से सूर्यास्त तक कई माध्यम से खबर लोगों तक पहुंचती है. कई खबरों की विश्वसनीयता पर सवाल होता है. ऐसे में अखबार सशक्त रूप से खबर के गूर को सामने लाता है. यह बात मॉटिवेटर प्रणव मुखर्जी ने कहा. सोमवार को सेक्टर 03 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में प्रभात खबर संवाद का आयोजन किया गया. संवाद में समानांतर पाठ्यक्रम में समाचार पत्र के महत्व व प्रासंगिकता पर चर्चा की गयी. श्री प्रणब बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इस दौरान प्रभात खबर क्विज कंपटीशन के स्कूल व जिला टॉपर को सम्मानित किया गया.
Advertisement
सामाजिक परिस्थिति से रूबरू होने के लिए अखबार जरूरी : प्रणब
बोकारो : सूर्योदय से सूर्यास्त तक कई माध्यम से खबर लोगों तक पहुंचती है. कई खबरों की विश्वसनीयता पर सवाल होता है. ऐसे में अखबार सशक्त रूप से खबर के गूर को सामने लाता है. यह बात मॉटिवेटर प्रणव मुखर्जी ने कहा. सोमवार को सेक्टर 03 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में प्रभात खबर संवाद का […]
सूर्योदय से सूर्यास्त तक कई माध्यम से खबर लोगों तक पहुंचती है. कई खबरों की विश्वसनीयता पर सवाल होता है. ऐसे में अखबार सशक्त रूप से खबर के गूर को सामने लाता है. यह बात मॉटिवेटर प्रणव मुखर्जी ने कहा. सोमवार को सेक्टर 03 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में प्रभात खबर संवाद का आयोजन किया गया. संवाद में समानांतर पाठ्यक्रम में समाचार पत्र के महत्व व प्रासंगिकता पर चर्चा की गयी. श्री प्रणब बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इस दौरान प्रभात खबर क्विज कंपटीशन के स्कूल व जिला टॉपर को सम्मानित किया गया.
अखबार खबरों के लोकतंत्र का पैमाना
श्री प्रणब ने कहा : अखबार सदियों से समाचार प्राप्ति का माध्यम रहा है. समय के साथ अखबार में भी बदलाव आया है. इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि जहां 18वीं सदी में अखबार इलेक्शन ऑफ न्यूज था, वहीं 21वीं सदी में सेलेक्शन ऑफ न्यूज बन गया है. बावजूद इसके अखबार वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सबसे ज्यादा प्रासंगिक है. अखबार खबरों के लोकतंत्र के पैमाना के रूप में काम करता है. श्री प्रणब ने विद्यार्थी को अखबार के सभी आयामों से रूबरू कराया. मास्टर हेड से लेकर संपादकीय पन्ना तक की विशेषता को पेश किया.
समाज में उत्प्रेरक का काम करता है अखबार : अनुज कुमार सिन्हा
झारखंड के वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा : अखबार समाज में उत्प्रेरक का काम करता है. जब किसी की पीड़ा छपती है, तो समूचे समाज को दर्द होता है. किसी की सफलता छपती है, तो अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है. अखबार समाज बनाने का काम करता है. कहा : लोगों में पढ़ने की आदत खत्म हो रही है. यह गंभीर मसला है. सवाल यह भी उठता है कि क्या अखबार समाज के प्रति अपनी भूमिका अदा कर रहा है या बाजार हावी हो रहा है. सच्चाई यह है कि अखबार वर्तमान व भविष्य को सुधारने के लिए अतीत से सीख लेता है.
इन्होंने दिया सुझाव
सवाल : क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने कहा : अखबार में विज्ञापन को कम करने की जरूरत है. साथ ही मीडिया के बुराई को उजागर करने वाली खबर भी हो.
दी पेंटिकॉस्टल एसेंबली
दी पेंटिकॉस्टल एसेंबली स्कूल-12 की प्राचार्या रीता प्रसाद ने कहा : अखबार की खबरों से बच्चे प्रभावित होते हैं. इसलिए प्रेरणादायी कोट को अखबार में जगह मिले.
बोकारो व्यवसायिक प्लॉटधारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : सकारात्मक खबर पढ़ने से दिन सकारात्मक गुजरता है. यह अखबार की यही विशेषता है.
रणविजय सिंह स्मारक कॉलेज- 09 की प्राचार्या डॉ परिंदा सिंह ने कहा : अखबार में हिंदी माध्यम के छोटे स्कूल व सरकारी स्कूल के कार्यक्रम को भी जगह देने की जरूरत है. ताकि सभी वर्ग के बच्चों को प्रेरणा मिले. खिलाड़ी व अन्य मॉडल के संघर्ष गाथा भी लिखी जानी चाहिए.
बोकारो स्टील रिटायर्ड इम्प्लॉइज एसोसिएशन के रामआगर सिंह ने कहा : अखबार में खबर व विज्ञापन का अनुपात तय होना चाहिए. ताकि दोनों के साथ न्याय हो सके. बच्चों की रिडिंग कैपिसिटी डेवलप कराने के लिए अभिभावक को ध्यान देना चाहिए.
इन बच्चों को किया गया सम्मानित
चिन्मय विद्यालय करन सिंह, प्रियांशु कुमार
दी पेंटिकॉस्टल एसेंबली स्कूल जोनाह सुधीर, आयुष मिश्रा
डीएवी पब्लिक स्कूल- 04 ऋषभ राज, क्षितिज आर्य
क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बोकारो शुभम डे, सम्मी कुमार
बोकारो पब्लिक स्कूल ओम कुमार रक्षित, रोहित सिंह
मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल अंशु गुप्ता, नीलिमा तिर्की
सशिविमं, सेक्टर 02/ए रोहित कुमार, सिल्की कुमारी
दिल्ली पब्लिक स्कूल रक्षित राज, अभिजीत कुमार
प्रभात खबर के झारखंड बिजनेस हेड विजय बहादूर ने आयोजन का मकसद बताया. संचालन इवेंट प्रमुख मंजीत सिंह संधु ने किया. धनबाद संस्करण संपादक अनुराग कश्यप, दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, बोकारो पब्लिक स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, बीपीएस के संयोजक मनोज कुमार, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल-04 की प्राचार्या श्रीला लाल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर-09 के प्राचार्य राघव झा,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement