बोकारो: बैंक इंश्योरेंस स्पोर्ट्स एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (बिस्को) की ओर से रविवार को स्वच्छता के लिए जनजागरण का संकल्प व सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया गया. गांधी चौक-04 में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व बिस्को महासचिव सिद्धेश नारायण दास ने किया. कहा : चास-बोकारो को स्वच्छता के पैमाने पर राज्य व देश में नंबर एक बनाना ही लक्ष्य है. हर मुहल्ला को साफ-सुथरा बनाने में बिस्को योगदान देगा. कार्यक्रम संस्था के स्थापना दिवस माह के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया.
जिला प्रशासन से भी आवश्यक पहल करने की बात कही जायेगी. मनोरंजन कुमार, राजेश ओझा, सितारे अहमद, राघव कुमार सिंह, विभाष झा, जितेंद्र पासवान, राजेश कुमार सिन्हा, धनंजय कुमार, सुबोध रजक, प्रदीप झा, नवीन कुमार सिंह, अमर नाथ झा, प्रभा सिंह, रामाशीष सिंह, दिलीप झा, रविरंजन, मनोज कुमार, अवधेश प्रसाद, राजीव भरद्वाज, नागेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.