पुलिस के अनुसार, घटना स्थल से लगभग एक लाख रुपये मूल्य का महुआ शराब बनाने का कच्चा माल, महुआ शराब आदि नष्ट किया गया है़ घटना के संबंध में स्थानीय बीएस सिटी थाना में अवैध शराब अड्डा के संचालक सेक्टर नौ निवासी लक्ष्मण साव व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है़.
छापेमारी के दौरान सिटी डीएसपी अजय कुमार, बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, सेक्टर चार थानेदार सह इंस्पेक्टर आदित्य कुमार मिश्रा व दर्जनों की संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे़.