ब्राह्मण सगातु नामक स्थान पर एक घुमावदार सड़क पर चालक ने संतुलन खो दिया़ इस कारण ऑटो गार्डवाल से टकराते हुए पलट गया. इससे ऑटो पर सवार सभी यात्री घायल हो गये़ घटना में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़ जैनामोड निवासी जितेंद्र कुमार यादव, सुधीर कुमार गुप्ता, रोहित कुमार गुप्ता व रौशन सिंह रजरप्पा मंदिर जा रहे थे. सड़क के किनारे जख्मी यात्रियों को देख कर घायलों को इलाज के लिए पेटरवार पहुंचाया.
Advertisement
ऑटो पलटने से सात महिला समेत 10 यात्री घायल
पेेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र से सटे गोला थाना क्षेत्र के ब्राह्मण सगातु नामक स्थान पर एक ऑटो के पलट जाने से उसपर सवार सात महिला समेत 10 लोग जख्मी हो गये. उन्हें पेटरवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व लीला जानकी सेवा सदन में भर्ती कराया गया़ यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया़ घटना रविवार […]
पेेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र से सटे गोला थाना क्षेत्र के ब्राह्मण सगातु नामक स्थान पर एक ऑटो के पलट जाने से उसपर सवार सात महिला समेत 10 लोग जख्मी हो गये. उन्हें पेटरवार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व लीला जानकी सेवा सदन में भर्ती कराया गया़ यहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया़ घटना रविवार को दिन के 10 बजे की है़ बताया जाता है कि बोकारो से एक ऑटो संख्या जेएच 09 एबी 0410 पर सवार हो कर लोग रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर जा रहे थे.
ये हुए घायल : नीतू देवी (40 वर्ष), अनिता देवी (35 वर्ष), इंदर कुमार (17 वर्ष) सभी पिपराटांड़, कलावती देवी (45 वर्ष), निखिल कुमार (8 वर्ष), पूजा देवी (32 वर्ष), गुनगुन मिश्रा (6 वर्ष), काजल देवी (25 वर्ष) रोहित कुमार पिता (14 वर्ष), प्रीति कुमारी (12 वर्ष) सभी बोकारो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement