झारखंड प्रजापति महासंघ का स्वागत समारोह
Advertisement
कुम्हार समाज को राजनीति में मिले भागीदारी : बाटुल
झारखंड प्रजापति महासंघ का स्वागत समारोह चास : झारखंड में कुम्हारी जाति की आबादी 25 लाख के आसपास है. इसके बाद भी अधिकांश राजनीतिक दल की ओर से कुम्हार जाति को राजनीतिक भागीदारी नहीं दी जाती है. जाति को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है. इसके लिये सड़क से लेकर सदन […]
चास : झारखंड में कुम्हारी जाति की आबादी 25 लाख के आसपास है. इसके बाद भी अधिकांश राजनीतिक दल की ओर से कुम्हार जाति को राजनीतिक भागीदारी नहीं दी जाती है. जाति को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है. इसके लिये सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जायेगा. यह कहना है बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल का. वह शुक्रवार को झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ चास प्रखंड कमेटी की ओर से सांगजोरी पुनर्वास क्षेत्र में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि काफी संघर्ष के बाद सरकार ने माटी कला संस्कृति बोर्ड का गठन किया है, लेकिन बोर्ड के पास पर्याप्त मात्रा में फंड नहीं होने के कारण कुम्हार समाज की सभ्यता व संस्कृति का विकास नहीं हो पा रहा है. इसके लिये विधानसभा सत्र में आवाज उठाया जायेगा.
संगठन को प्रखंड स्तर पर किया जायेगा मजबूत : कुम्हार समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र महतो ने कहा कि समाज को शक्तिशाली बनाया जायेगा. इसके लिये बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिये काम किया जायेगा. समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ भी काम किया जायेगा. महासंघ की ओर से दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ शीघ्र ही आंदोलन शुरू किया जायेगा. संगठन को प्रखंड स्तर पर मजबूत बनाया जायेगा, ताकि समाज के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा सके.
राजनीतिक प्रस्ताव पारित : समारोह में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें राज्य की जनसंख्या के अनुसार दो लोकसभा व 12 विधानसभा सीट पर समाज के प्रत्याशी देने का प्रस्ताव पारित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीनबंधु महतो ने की. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, जिलाध्यक्ष सुभाष महतो, ईश्वर प्रजापति, मुखिया युद्धिष्ठिर महतो, पूर्व मुखिया दया देवी, गोराचंद महतो, रासो देवी, प्रयाग कुंभकार, संतोष महतो, फणीभूषण महतो, विशेश्वर महतो, मनोहर महतो, कालीपद महतो, अशोक महतो, अर्जुन प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement