बोकारो : पति-पत्नी की मामूली बात पर शहर की एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसे तत्काल बोकारो जेनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र की है.
सीसीएल के खास महल प्रोजेक्ट का करोड़ों का डोजर जला
बताया गया है कि पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था.इसकी वजह से ज्योति कुमारी (37) ने पंखे से लटक कर जान दे दी. घटना के बारे में बताया जाता है ज्योति की अपने पति संजय से मामूली खटपट हुई. देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे.
दोनों आपे से बाहर हो गये और दोनों के बीच हाथापायी हो गयी. फिर अचानक दोनों खामोश हो गये. ज्योति दूसरे कमरे में गयी और पंखे से रस्सी का फंदा टांगकर उसके सहारे झूल गयी. उसे तत्काल बीजीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
IN PICS : चतरा के राजधर रेलवे साइडिंग पर उग्रवादी हमला, वाहनों को जलाया, 50-60 राउंड फायरिंग की
संजय ने बताया की ज्योति पांच साल से डिप्रेशन में थी. मामूली बात पर भी तुरंत उसे गुस्सा आ जाता था. बच्चेकी टाई को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गयी थी. इसके बाद उसने दूसरे कमरे में खुद को बंद कर लिया. बहुत देर तक वह नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़कर वे लोग अंदर घुसे. देखा कि ज्योति फांसी के फंदे से झूल रही है.
रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा गया और तत्काल अस्पताल ले गये. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ज्योति के तीन बच्चे हैं.