कर्मियों ने सीखे अग्नि सुरक्षा के तरीके
ओएनजीसी कार्यालय में फायर मॉक ड्रिल अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी आज बोकारो : ओएनजीसी की बिल्डिंग में बुधवार सुबह को करीब 11 बजे आग लग गयी. फायर अलार्म बजते ही ओएनजीसी के सभी अधिकारी व कर्मी अपने काम काज को छोड़ बिल्डिंग की एसेंबली प्वाइंट पर एकत्र हो गये. चारों और शोर शराबा था. इसी […]
ओएनजीसी कार्यालय में फायर मॉक ड्रिल
अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी आज
बोकारो : ओएनजीसी की बिल्डिंग में बुधवार सुबह को करीब 11 बजे आग लग गयी. फायर अलार्म बजते ही ओएनजीसी के सभी अधिकारी व कर्मी अपने काम काज को छोड़ बिल्डिंग की एसेंबली प्वाइंट पर एकत्र हो गये. चारों और शोर शराबा था. इसी बीच एक कर्मी ने तुरंत आग लगने की सूचना बीएसएल व झारखंड सरकार के फायर ब्रिगेड को दी. 11.05 मिनट पर बीएसएल की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. दो मिनट पश्चात यानी 11.07 मिनट पर राज्य की दमकल गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंची. दमकल गाड़ियों के पहुंचते ही आग बुझाया जाने लगा.
इसी बीच ओएनजीसी स्टाफ कर्मी कालू सोना बेहोशी की हालत में घटना स्थल पर फायर फाइटर को मिला. उसे बिल्डिंग से बाहर निकाला गया. मौके पर मौजूद ओएनजीसी के डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया गया. करीब 11.12 मिनट पर उसे एंबुलेंस पर बैठाकर कर इलाज के लिए बीजीएच रवाना कर दिया गया. 11.15 मिनट तक आग पर काबू लिया गया था. 11.20 मिनट पर सब कुछ सामान्य होने के पश्चात एक बार फिर ओएनजीसी का कार्य सुचारु रूप से शुरू हुआ. यह नजारा था मॉकफायर ड्रिल का. अभ्यास का आयोजन ओएनजीसी फायर सर्विस की ओर से बुधवार को किया गया. अभ्यास की अध्यक्षता ओएनजीसी बोकारो के इडी एके मिश्र ने की.
अभ्यास का आयोजन अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन के अवसर पर किया गया. मौके पर ओएनजीसी बोकारो के अग्निशमन सेवा प्रभारी सुरेंद्र यादव, कुमार रजनीश, संजय कुमार मिश्र, बृज किशोर पासवान आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर शाम को ओएनजीसी के अधिकारियों व उनके बच्चों के लिए अग्निशमन संबंधी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विशेष रूप से क्विज, फायर संबंधी निबंध, पोस्टर व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता हुई. वहीं गुरुवार को ओएनजीसी फायर सर्विस की ओर से अग्निशमन उपकरणों के प्रदर्शनी संबंधी जागरूकता अभियान गुरुवार को कार्यालय में चलाया जायेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










