दूसरी ओर जिले के किसी प्लस टू हाइ स्कूल में भी प्रिंसिपल नहीं है.जिला में 17 निकासी व व्ययन अधिकारी (डीडीओ) हैं. जिला के किसी भी डीडीओ स्कूल में हेडमास्टर नहीं रहने के कारण वेतन का भुगतान डीइओ कार्यालय के माध्यम से होता है. इसके कारण वेतन आदि भुगतान के कारण डीइओ कार्यालय पर अतिरिक्त कार्य का भार बढ़ गया है. कई बार डीइओ के सरकारी कार्य से बाहर रहने के कारण वेतन भुगतान में विलंब भी हो जाता है.
Advertisement
जिला के 96 में 95 हाइ स्कूल प्रभारी प्रिंसिपल के भरोसे
बोकारो: बोकारो जिला के 96 सरकारी हाइ स्कूलाें में से मात्र एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं. शेष स्कूलों में प्रभारी प्रिंसिपल हैं, जो वहां के पदस्थापित शिक्षक है. प्रभारी प्रिंसिपल स्कूल के कार्य से अक्सर स्कूल से बाहर रहते हैं. इससे स्कूल के पठन- पाठन के अलावा स्कूल के विकास कार्य पर प्रतिकूल असर पड़ […]
बोकारो: बोकारो जिला के 96 सरकारी हाइ स्कूलाें में से मात्र एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं. शेष स्कूलों में प्रभारी प्रिंसिपल हैं, जो वहां के पदस्थापित शिक्षक है. प्रभारी प्रिंसिपल स्कूल के कार्य से अक्सर स्कूल से बाहर रहते हैं. इससे स्कूल के पठन- पाठन के अलावा स्कूल के विकास कार्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. जिला में मात्र सर्वोदय हाइ स्कूल पिंड्राजोरा में प्रिंसिपल पदस्थापित हैं.
प्रोन्नति के लिए भेजी गयी है 28 वरीय शिक्षकों की सूची
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने जिला के 28 वरीय शिक्षकों की सूची प्राेन्नति के लिए शिक्षा निदेशालय भेजी है. निदेशालय की अोर से इन वरीय शिक्षकों का स्वच्छता प्रमाण पत्र, गोपनीय चरित्र कार्यकलाप व स्नातकोत्तर का अंक पत्र मांगा गया है. डीइओ कार्यालय ने शिक्षकों से जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है.
प्रिसिंपलों की नियुक्ति जिला स्तर पर नहीं होती है. जिला के वरीय शिक्षकों की सूची निदेशालय को भेजी गयी है. निदेशालय से उक्त वरीय शिक्षकों के संबंध में कुछ जानकारी मांगी गयी है. निर्णय निदेशालय स्तर पर होना है.
महीप कुमार सिंह, डीइओ, बोकारो
कुछ शिक्षकों को प्रोन्नति मिलने वाली है. लेकिन इस प्रक्रिया में विलंब हो रहा है. सरकार को इस कार्य में तेजी लाना चाहिए. प्रिंसिपल के नहीं होने के कारण स्कूलों की व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
सहजानंद चौबे, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement