बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के छात्र सुशांत सागर ने कक्षा नर्सरी से 12वीं तक सभी कक्षाओं में शत-प्रतिशत उपस्थिति हासिल करके एक अद्वितीय रिकॉर्ड बनाया है. वर्तमान में सुशांत आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड इयर के बीटेक के छात्र हैं. इस अनूठी उपलब्धि के लिए ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में उनका नाम अंकित किया गया है.
इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए सुशांत को संस्था ने आमंत्रित किया है. उन्हें 12 नवंबर 2017 को नयी दिल्ली में ‘इंडियन रिकॉर्ड् होल्डर्स एट वर्ल्ड स्टेज’ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय उपलब्धि हासिल करनेवाली हस्तियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा.