22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

85 को कार व 10 को होम लोन

बोकारो:भारतीय स्टेट बैंक, सेक्टर 04 में शुक्रवार को त्योहार ऋण मेला 2017 शुरू हुआ. इसमें 85 लोगों को कार लोन व 10 लोगों को होम लोन मिला. 178 लोगों ने कार लोन के बारे में पूछताछ की. 48 लोगों ने होम लोन के बारे में जानकारी हासिल की. इससे पहले बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड […]

बोकारो:भारतीय स्टेट बैंक, सेक्टर 04 में शुक्रवार को त्योहार ऋण मेला 2017 शुरू हुआ. इसमें 85 लोगों को कार लोन व 10 लोगों को होम लोन मिला. 178 लोगों ने कार लोन के बारे में पूछताछ की. 48 लोगों ने होम लोन के बारे में जानकारी हासिल की. इससे पहले बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, जैनामोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स, दी सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन व एसबीआई आरबीओ के पदाधिकारी ने मेला का उद्घाटन किया.

एसबीआइ आरबीओ बोकारो की रिजनल मैनेजर रंजीता शरण सिंह ने कहा : ग्राहकों को बेहतर सेवा व सुविधा देना बैंक का कर्तव्य है. साधारण बैंकिंग के अलावा उच्च स्तरीय सेवा देने की राह में एसबीआइ लगातार अपडेट हो रहा है. इसी क्रम में स्टेट बैंक एनीवेयर व स्टेट बैंक फ्रीडम एप लाया गया है. यह ऑनलाइन बैंकिंग के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम होगा. बताया : इ-बडी के जरिये 50 हजार रुपया तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. एसबीआई सेक्टर 04 शाखा की मैनेजर गायत्री देवी ने कहा : एसबीआइ आम आदमी का बैंक है. किसी के सपना में आर्थिक कमजोरी बाधा नहीं बने, इसकी कोशिश बैंक करता है.

इसी उदेश्य के लिए ऋण मेला लगाया गया है. बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदीप सिंह, मनोज कुमार चौधरी, जैनामोड़ चैंबर के संजय कुमार सिंह, सिटी सेंटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के रंगनाथ उपाध्याय, मुकेश कुमार गुप्ता, रंजन गुप्ता, विपुल मेहता समेत बैंक के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें