चास : गिरिडीह लोस क्षेत्र में साफ व स्वच्छ चुनाव कराया जायेगा. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. सभी मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के तहत काम करना है. इसलिए सभी मतदान कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी को पूरा करना है. यह कहना है जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह का.
वह रविवार को प्रशिक्षण कोषांग की ओर से कला केंद्र सेक्टर दो बोकारो में माइक्रो ऑबजर्वर सेक्टर दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारी की आयोजित प्रशिक्षण में कही. कहा : सभी मतदान कर्मियों को सभी सुविधा की व्यवस्था किया जायेगा. इसलिए सभी को साफ व स्वच्छ चुनाव कराने में ध्यान देना होगा.
सभी हैं सुरक्षा घेरा में : एसपी
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मतदान कर्मियों को बेहतर सुरक्षा दी जायेगी. सभी मतदान कर्मी सुरक्षा के घेरा में हैं. किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है. जिले के सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था दी जायेगी. इसलिए मतदान कर्मियों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. संवेदनशील बूथों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था किया गया है. मौके पर डीइओ राजीव लोचन, एसी डॉ संजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.