14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाम संदेश वाहिनी आज पहुंचेगी चिन्मय विद्यालय, मिसाइल मैन के विचारों से अवगत होंगे स्टूडेंट्स

बोकारो: मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के विचारों से बोकारो के स्टूडेंट्स अवगत होंगे. ‘कलाम संदेश वाहिनी’ 12 सितंबर को चिन्मय विद्यालय पहुंचेगी. कलाम संदेश वाहिनी तीन दिन तक बोकारो में रूकेगी. 14 सितंबर तक चिन्मय विद्यालय सहित बोकारो-चास के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स कलाम संदेश वाहिनी से मिसाइल मैन के विचारों से अवगत होंगे. चिन्मय […]

बोकारो: मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के विचारों से बोकारो के स्टूडेंट्स अवगत होंगे. ‘कलाम संदेश वाहिनी’ 12 सितंबर को चिन्मय विद्यालय पहुंचेगी. कलाम संदेश वाहिनी तीन दिन तक बोकारो में रूकेगी. 14 सितंबर तक चिन्मय विद्यालय सहित बोकारो-चास के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स कलाम संदेश वाहिनी से मिसाइल मैन के विचारों से अवगत होंगे. चिन्मय स्कूल प्रबंधन ने सोमवार को वाहिनी की अगवानी को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया. मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के विचारों को बताने के लिए ‘कलाम संदेश वाहिनी’ कलाम के पैतृक घर रामेश्वरम से 26 जुलाई को शुरू की गयी है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में जा रही है.
‘कलाम संदेश वाहिनी’ 10,000 किमी का सफर तय कर 15 अक्तूबर को कलाम के जन्मदिवस पर दिल्ली पहुंचेगी. इसी क्रम में वाहिनी तीन दिनों (12-14 सितंबर) के लिए चिन्मय विद्यालय पहुंच रही है. ‘वाहिनी’ चिन्मय यूनिवर्सिटी व कलाम की सभा के संयुक्त प्रयास से निकली है.
चिन्मय विद्यालय आये थे मिसाइल मैन : मिसाइल मैन अब्दुल कलाम चिन्मय विद्यालय वर्ष 2001 व 2012 में आये थे. उन्होंने चिन्मय सहित बोकारो-चास के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चों को संबोधित किया था. अब ‘कलाम संदेश वाहिनी’ चिन्मय आ रही है. इसको लेकर चिन्मय विद्यालय सहित बोकारो-चास के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं. ‘कलाम संदेश वाहिनी’ विजन 2020 में मिसाइल मैन के विचारों को दिखाया गया है.
‘कलाम संदेश वाहिनी’ का तीन दिवसीय कार्यक्रम
12 सितंबर
11.00 से 11.15 तक कस्तूरबा स्कूल, आइटीआइ मोड़
11.30 से 12.00तक राम रुद्रा प्लस 2 हाईस्कूल, जोधाडीह मोड़, चास
12.30 से 1.00 तक दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4, बोकारो
1.15 से 2.45तक चिन्मय विद्यालय, सेक्टर-5, बोकारो
3.00 से 4.00 तक क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6, बोकारो
4.30 से 8.00 तक सिटी सेंटर, सेक्टर-4, बोकारो (साड़ी संगम के नजदीक)
13 सितंबर
5.30 से 7.00 तक पत्थरकट्टा चौक सेक्टर-5, बोकारो
7.30 से 7.50 तक चिन्मय विद्यालय, असेंबली (सिनीयर) को संबोधन
9.00 से 9.15तक चिन्मय विद्यालय, असेंबली (जूनीयर) को संबोधन
7.45 से 11.00 तक चिन्मय विद्यालय में प्रदर्शनी
11.30 से 12.30 तक एमजीएम स्कूल, सेक्टर-4, बोकारो
1.00 से 4.00 तक चिन्मय विद्यालय में प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं, अभिभावक
व अतिथियों के लिए
4.30 से 5.30 तक राममंदिर, सेक्टर-1
6.00 से 8.30 तक जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-4
14 सितंबर
6.30 से 8.00 तक चिन्मय विद्यालय में प्रदर्शनी
8.30 चिन्मय मिशन रांची के लिए प्रस्थान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें