10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औचक निरीक्षण में गायब मिले तो सीधे मुख्यालय को होगी रिपोर्ट

बोकारो: सिविल सर्जन खुद हर दिन सदर अस्पताल का प्रथम पाली में निरीक्षण करेंगे. इस दौरान गायब रहने वाले चिकित्सकों की जानकारी सीधे मुख्यालय को भेजी जायेगी. प्रतिदिन शाम को सिविल सर्जन खुद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के साथ बैठक कर दिन भर की स्वास्थ्य सुविधा की लेखा-जोखा लेंगे. सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू के […]

बोकारो: सिविल सर्जन खुद हर दिन सदर अस्पताल का प्रथम पाली में निरीक्षण करेंगे. इस दौरान गायब रहने वाले चिकित्सकों की जानकारी सीधे मुख्यालय को भेजी जायेगी. प्रतिदिन शाम को सिविल सर्जन खुद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के साथ बैठक कर दिन भर की स्वास्थ्य सुविधा की लेखा-जोखा लेंगे. सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू के अनुसार बुधवार से जिले भर के सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण अभियान चलाया जायेगा.

निरीक्षण के लिए सोमवार को चिकित्सकों की चार टीम गठित की जायेगी. हर टीम में दो-दो चिकित्सक शामिल होंगे, जो हर सप्ताह किसी भी एक सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करेंगे. इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही, चिकित्सक व पारा कर्मियों की अनुपस्थिति, अस्पताल देर से पहुंचने वाले चिकित्सक व कर्मियों की जानकारी ली जायेगी. अस्पताल में मौजूद बीमार व परिजनों से भी दी जा रही सुविधा पूछी जायेगी.

अल्ट्रा साउंड सेंटरों का निरीक्षण शुरू : अल्ट्रा साउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर है. जिले में चल रहे 65 अल्ट्रा साउंड सेंटर का निरीक्षण शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है. निरीक्षण लगातार होगा. इस दौरान अल्ट्रा साउंड का गलत उपयोग करने वाले सेंटर संचालक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
मुख्यालय के आदेश के अनुसार ही औचक निरीक्षण कार्यक्रम तय किया जा रहा है. सदर अस्पताल में प्रतिनिधि एक चक्कर लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही शाम के वक्त उपाधीक्षक के साथ बैठक कर सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा की समीक्षा प्रतिदिन की जायेगी.
डॉ एस मुर्मू, सिविल सर्जन, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें