बोकारो : नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के वनखेतवा में बुधवार की रात हाथियों के झुड़ ने कहर ढाया. 12 घर ध्वस्त कर दिया. गुरूवार की सुबह नौ बजे जंगल गये दौलत महतो को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. रात भर वनखेतवा के ग्रामीण डेगागढा़ स्कूल में गुजारे. ग्रामीणों बताया कि बुधवार की रात लगभग दस बजे 25-26 हाथियों की झुंड ने गांव में हमला बोल दिया.
गांव के एक-एक करके गांव के सभी घरों को तोड़कर अनाज व पैसा भी खा गये. गांव के लोग किसी तरह जान बचाकर भागे. हाथियों ने रात भर गांव में घुम घुमकर फसल, अनाज व महुआ को भारी नुकसान किया है. हाथियों का झुंड लगभग 40 क्विंटल अनाज व महुआ चट कर गया.
घटना की सूचना रात में ही वन विभाग को दे दी गयी थी. लेकिन विभाग की टीम लगभग 11 घंटा बाद गुरूवार को वनखेतवा पहुंची. थाना प्रभारी धुम्मा किस्कू दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. हाथियों का झुंड गांव के लगभग एक किमी दुर मुख्य सड़क के समीप जंगल में शरण लिए हुए है.