बोकारो : बोकारो के सार्जेंट मेजर श्याम बिहारी सिंह पर महिला पुलिसकर्मियों का यौन शोषण करने अौर विभिन्न तरीके से परेशान करने के आरोप की प्रारंभिक जांच कर सीसीआर डीएसपी राजमणी बाखला ने एसपी को प्रारंभिक रिपोर्ट भेज दी है. इसमें सार्जेंट पर लगे आरोप के संबंध में न तो कोई ठोस सबूत का हवाला दिया गया है और न ही कोई महिला पुलिसकर्मी बयान देने के लिए डीएसपी के सामने हाजिर होने की बात कही गयी है. उधर, इस मामले में सार्जेंट मेजर ने भी डीएसपी को दिये बयान में अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है.
उक्त पहलुओं को देखते हुए डीएसपी ने सार्जेंट के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल की जांच के लिए एसपी से अनुमति मांगी है. क्योंकि मोबाइल का कॉल डिटेल निकालनेवाला तकनीकी सेल एसपी के अंदर आता है. इस मामले में डीआइजी बोकारो प्रभात कुमार को एक सप्ताह पूर्व एक गुमनाम पत्र मिला था. इसमें सार्जेंट पर महिला पुलिसकर्मियों का यौन शोषण करने, जातिसूचक बातों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. साथ ही पत्र में यह दावा भी किया गया था कि सार्जेंट के मोबाइल का कॉल डिटेल निकालने से मामले में बहुत सी चीजों का खुलासा हो जायेगा.
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआइजी ने बोकारो एसपी वाइएस रमेश को आदेश दिया था कि वे किसी सीनियर पुलिस अफसर से मामले की जांच करा कर रिपोर्ट दें. इसके बाद एसपी ने सीसीआर डीएसपी राजमणी बाखला को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. इस संबंध में एसपी वाइएस रमेश ने कहा कि रिपार्ट मिली जिसे अभी देखा नहीं है. जहां तक सार्जेंट के मोवाइल का कॉल डिटेल निकालने की बात है तो इसके लिए पुलिस मुख्यालय से अनुमति लेनी होगी. डीएसपी का रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. मामले में दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.