इस दौरान समारोह में विधायक श्री महतो ने कहा कि 25 माह के कार्यकाल में गोमिया विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम किया. शिक्षा, सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य, बिजली के क्षेत्र में अनेकों कार्य किये गये. सात पंचायतों में शिक्षा को लेकर विवेश काम किया जायेगा. मेरे प्रयास से प्रखंड में एक दर्जन मवि को उवि का दर्जा मिला.
जन सहयोग संस्था द्वारा प्रदत्त दो हजार बच्चों के बीच स्कूल शू का वितरण किया गया. कार्यकम में गोमिया बीइइओ अमिताभ झा, जन सहयोग केंद्र के रंगीला महतो, रीना कुमारी, हेडमास्टर नवीन खन्ना, बासुदेव प्रजापति, अशोक भारती, कर्री की मुखिया विद्या देवी, जयनाथ महतो, चिदरी के मुखिया टुकन महतो, विधायक प्रतिनिधि संतोष साव, सचिन कुमार महतो, बासुदेव महतो, रामचंद्र महतो, पौलुस टुडू, लखन महतो, रामचंद्र महतो, शंभु यादव, भुनेश्वर महतो मौजूद थे.