मारने के बाद सभी पैदल भाग गये. घायल मजदूरों में मिजानुर रहमान, सैमुअल शेख, मेनाऊल शेख, रबीऊल इस्लाम, अस्माऊल शेख, हिकमुल शेख शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज डीवीसी के स्थानीय अस्पताल में करवाने के बाद थाना को सूचना दी गयी है.
Advertisement
सामंता कंपनी के आधा दर्जन मजदूरों की पिटाई
बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के नये प्लांट में सीएचपी का काम करने वाली एसके सामंता कंपनी के मजदूरों के आवास में घुसकर सुपरवाइजर सहित आधा दर्जन मजदूरों की पिटाई की गयी. घटना रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे की है. सभी मजदूर व सुपरवाइजर बंगाल के मुर्शीदाबाद के रहनेवाले हैं. घटना के बाद से […]
बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के नये प्लांट में सीएचपी का काम करने वाली एसके सामंता कंपनी के मजदूरों के आवास में घुसकर सुपरवाइजर सहित आधा दर्जन मजदूरों की पिटाई की गयी. घटना रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे की है. सभी मजदूर व सुपरवाइजर बंगाल के मुर्शीदाबाद के रहनेवाले हैं. घटना के बाद से कंपनी के मजदूरों में दहशत है. कंपनी के सुपरवाइजर मेनाऊल शेख ने बताया : पुराना सिविल ऑफिस स्थित कंपनी के मजदूरों के आवास में सभी मजदूर व सुपरवाइजर रात का खाना खा रहे थे.
इसी बीच लगमग 15 की संख्या में युवकों का झुंड लाठी, बैट, विकेट व बेल्ट लेकर आये और हमला कर दिया. युवकों का कहना था कि तुमलोग बाहर से आकर काम कर रहे हो और यहां के लोग बेकार हैं? मजदूरों के हाथ, पैर, कमर, पीठ में चोटें आयी है. मजदूरों का कहना था कि वे कुछ युवकों को पहचानते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement