14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो का हो रहा है चहुंमुखी विकास : मंत्री

बोकारो: बोकारो जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. बोकारो जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में हुआ. झंडोत्तोलन मुख्य अतिथि अमर कुमार बाउरी-मंत्री झारखंड सरकार ने किया. कहा : गत वर्ष बोकारो जिला के लिए शांतिपूर्ण व उपलब्धियों का वर्ष रहा. बोकारो जिला […]

बोकारो: बोकारो जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. बोकारो जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में हुआ. झंडोत्तोलन मुख्य अतिथि अमर कुमार बाउरी-मंत्री झारखंड सरकार ने किया. कहा : गत वर्ष बोकारो जिला के लिए शांतिपूर्ण व उपलब्धियों का वर्ष रहा. बोकारो जिला में शिक्षा विभाग के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 2 करोड़ 76 लाख 8 हजार 6 सौ 45 रुपये का नि:शुल्क साइकिल 1069 छात्र व 15,975 छात्राआें को दिया गया.

मेडिकल की तैयारी ‘आकांक्षा’ कार्यक्रम योजना के तहत राजकीकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा व रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय-चास में कोचिंग की सुविधा दी जा रही है. श्री बाउरी ने कहा : 13 सरकारी विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है. बोकारो जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय व पीएचएच के 2,93,390 कार्डधारियों व सफेद राशन कार्ड के 65,110 कार्डधारियों को खाद्यान्न व तेल उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले में कुल 15 दाल-भात केंद्र संचालित है.

उज्जवला योजना के तहत 43,576 लाभुकों को एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है. बोकारो जिला में कल्याण विभाग के द्वारा 4 करोड़ 28 लाख 79 हजार रुपये प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति व 11 करोड़ 44 लाख 21 हजार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी गयी. कल्याण विभाग के द्वारा 7,139 लाभुकों के बीच 2 करोड़ 14 लाख 17 हजार रुपया हस्तांतरित किया गया.

उल्लेखनीय कार्य के लिए इनको मिला सम्मान : श्री बाउरी ने भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में यूपीएससी परीक्षा 2017 में बोकारो जिला से चयनित रिया केजरीवाल व अनिल कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारियों में सराहनीय कार्य करने के लिए संदीप कुमार-निदेशक, डीआरडीए, प्रेम रंजन-अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो, जेम्स सुरीन-डीसीएलआर, वंदना सेजवलकर-अंचल अधिकारी चास, मो मोदेस्सर मंसुरी-अंचल अधिकारी बेरमो, अखिलेश कुमार-प्रखंड विकास पदाधिकारी-बेरमो, विजय राजेश बारला-कार्यपालक दंडाधिकारी चास, शक्ति कुमार-जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी-बोकारो शामिल थे.
श्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित पुलिस कर्मी : पुलिस विभाग की ओर से श्रेष्ठ कार्य करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पूनम मिंज, पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर रजत मणी बाखला, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुनील कुमार रजवार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास महेश कुमार सिंह आदि शामिल थे. स्वच्छ भारत मिशन के तहत श्रेष्ठ कार्य करने के लिए यूनिसेफ के जिला को-आॅर्डिनेटर घनश्याम साह, जेएसएलपीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी निशिकांत सहित बोकारो जिला से 2017 के मैट्रिक, इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वालों छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया.
मंत्री अमर बाउरी ने कहा
  • बोकारो जिला में इस वित्तीय वर्ष 10,293 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये, जिन्हें नवंबर माह में लाभुकों को समर्पित किया जायेगा.
  • आपदा प्रबंधन वज्रपात से मृत व्यक्तियों के 6 आश्रितों को अनुदान राशि, आंधी तुफान व वर्षापात से क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मति के लिए 155 लाभुकों को मिला.
  • अग्निकांड से क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए 36 लाभुकों को अनुदान का भुगतान किया गया.
  • स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 67,309 शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. अब तक 43 पंचायतों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है.
  • अगस्त माह के अंत तक 14 पंचायतों को भी खुले में शौचमुक्त घोषित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें