वाहन मालिक ने शुक्रवार को बोकारो जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी कौशल कुमार साह को अभियुक्त बनाया गया है. जीआरपी ने इस मामले में शुक्रवार को अभियुक्त कौशल कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
वेद प्रकाश के अनुसार, कौशल कुमार साह से उनकी अच्छी दोस्ती थी. अपने निजी काम के लिए कौशल ने गत 18 जुलाई को बोलेरो मांगा. इसके बाद कौशल व उसके दो अन्य सहयोगियों ने बोलेरो पर शराब लाद कर बिहार ले जा रहा था. 19 जुलाई को रजौली थाना पुलिस ने वाहन को रोका. यहां पुलिस को चकमा देकर सभी अभियुक्त वाहन छोड़ कर फरार हो गये. तीन दिन बाद भी जब वाहन का कुछ पता नहीं चला, तो वाहन मालिक ने अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जीआरपी ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की, तो घटना का खुलासा हुआ.