12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्वार्टर रिटेंशन पॉलिसी का बीएसएल प्रबंधन ने किया रिवीजन

सी, डी व इ टाईप क्वार्टर रिटायर होने के बाद दो वर्ष तक रख सकेंगे कर्मी रिटायरमेंट के बाद बी टाइप क्वार्टर एक वर्ष तक ही रख सकते हैं कर्मी बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के कर्मी रिटायरमेंट के बाद दो वर्ष तक क्वार्टर रख सकेंगे. इससे संबंधित ऑफिस आॅर्डर बीएसएल प्रबंधन ने निकाल दिया […]

सी, डी व इ टाईप क्वार्टर रिटायर होने के बाद दो वर्ष तक रख सकेंगे कर्मी

रिटायरमेंट के बाद बी टाइप क्वार्टर एक वर्ष तक ही रख सकते हैं कर्मी
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के कर्मी रिटायरमेंट के बाद दो वर्ष तक क्वार्टर रख सकेंगे. इससे संबंधित ऑफिस आॅर्डर बीएसएल प्रबंधन ने निकाल दिया है. इसके तहत रिटायर होने के बाद दो वर्ष तक कर्मी सी, डी व इ टाइप क्वार्टर रख सकेंगे. अब तक रिटायर होने के बाद एक वर्ष तक ही कर्मी क्वार्टर रख सकते थे. नये ऑफिस आॅर्डर के अनुसार, बीएसएल कर्मी रिटायरमेंट के बाद बी टाइप क्वार्टर एक वर्ष तक हीं रख सकेंगे. इसके लिए बीएसएल प्रबंधन ने रिटेंशसन अवधि का किराया व पैनल रेंट निर्धारित कर दिया है.
05 साल से अधिक समय तक क्वार्टर नहीं रख पायेंगे : नये नियम के मुताबिक कर्मी को सिर्फ दो साल तक का ही वक्त मिलेगा. इसके बाद किराया में साल-दर-साल इजाफा (पैनल रेंट) किया जायेगा. विभिन्न टाइप क्वार्टर के लिए अलग किराया व पैनल रेंट तय किया गया है. किसी भी स्थिति में कर्मी पांच साल से अधिक समय तक क्वार्टर नहीं रख पायेंगे. यहां उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मियों को विभाग संबंधित कई कार्य का निबटारा करना होता है. कर्मियों की मानें तो ग्रेच्यूटी से लेकर अन्य कागजी कार्रवाई में लंबा समय लगता है. क्वार्टर दो साल तक मिलने से रिटायर्ड कर्मी को फायदा मिलेगा.
अब रिटायरमेंट के बाद दो वर्ष तक क्वार्टर रखेंगे कर्मी
क्वार्टर रिटेंशन पॉलिसी के अनुसार मासिक किराया
समयावधि बी टाइप सी टाइप डी टाइप इ टाइप
ग्रेस समय के दौरान 256 150 132 106
ग्रेस के बाद एक साल 5000 3000 1800 1000
ग्रेस के बाद का दूसरा साल —- 3300 1980 1100
रिटेंशन समय के बाद (पैनल रेंट) 141000 7900 5600 3600
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel