पिंड्राजोरा: विश्व पर्यावरण दिवस पर चास महाविद्यालय चास के सभागार में पौधराेपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके शर्मा ने की. श्री शर्मा ने कहा कि पौधे हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य ही नहीं वरदान है. इसकी रक्षा करना मनुष्य का पहला कर्तव्य होना चाहिए. हर एक मनुष्य को एक पौधा लगाना चाहिए तभी हमारी पर्यावरण की रक्षा होगा.
वहीं दूसरी ओर किसान मुक्ति मोरचा के तत्वावधान में पिंड्राजोरा में भी पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसान मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, सचिव बाटुल प्रमाणिक ने पौधे लगाए. मौके पर डॉ के एन झा, डॉ बी एन मल्लिक, आर के सिन्हा, विनोद ओझा, एन के महतो, झारखण्ड माहथा, युगदेव माहथा, नंदन सिंह, रामा शंकर झा, चंदन सिंह, सोमनाथ महतो, कविता कुमारी, आषाढ़ी महतो, तारापद महतो, कनिलाल महतो, सपन चंद्र रजवार आदि लोग थे.