10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस का दाना-पानी बंद करने की धमकी

होटल व पेट्रोल पंप संचालकों को नक्सलियों ने भेजा पत्र गिरिडीह/डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में लंबी चुप्पी के बाद एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. इस थाना क्षेत्र के घुजाडीह स्थित कई होटलों व पेट्रोल पंपों में भाकपा माओवादियों ने पत्र भेज कर पुलिस की दलाली […]

होटल व पेट्रोल पंप संचालकों को नक्सलियों ने भेजा पत्र
गिरिडीह/डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में लंबी चुप्पी के बाद एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. इस थाना क्षेत्र के घुजाडीह स्थित कई होटलों व पेट्रोल पंपों में भाकपा माओवादियों ने पत्र भेज कर पुलिस की दलाली बंद करने व पुलिस को सामान नहीं देने का फरमान जारी किया है.
सोमवार को इन होटलों व पेट्रोल पंप में डाक से नक्सलियों के इस फरमान संबंधी पत्र मिलने से सभी दहशत में है. होटल मालिक व पेट्रोल पंप कर्मी इस संबंध में कुछ भी खुल कर बोलने से कतरा रहे हैं. लाल सलाम के नारे से शुरू हुआ हस्तलिखित यह पत्र भाकपा माओवादी ने जारी किया है.
पत्र में लिखा है कि पुलिस जुल्म बंद करो, दोषी पुलिस को सजा दो, सभी होटल संचालक एवं पंप के स्टाफ/मैनेजर पुलिस की दलाली एवं चमचागिरी बंद करो, पुलिस की अड्डाबाजी बंद करो, सभी होटलों में पुलिस को मुफ्त का दारू, खाना, बोतलबंद पानी, ठंडा, चाय बंद करो, पुलिस के चमचों एवं दलालों को जन अदालत में सजा दो. इधर, पहचान सार्वजनिक नहीं होने की शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि इस तरह के फरमान से सभी के लिए दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एक तरफ नक्सलियों का फरमान है, तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की संभावित नाराजगी का भय भी है. होटल संचालक व पंप कर्मी भयभीत हैं.
थाना प्रभारी को दिया है निर्देश : डीएसपी
डीएसपी शंभु सिंह ने बताया कि नक्सलियों की ओर से धमकी भरा पत्र होटल व पेट्रोल पंप के संचालकों को मिला है, इसकी सूचना उन्हें मिली है. मामले की जांच के लिए डुमरी के थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है. यदि कोई धमकी भरा पत्र किसी को मिला है, तो उन्हें पुलिस को पूरे तथ्यों से अवगत कराना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें