पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम के दौरान पगड़ी पहना कर स्वागत किया. कुछ पल बाद नरेंद्र मोदी ने पगड़ी उतार कर रख दी. इसके बाद वे मंच की बायीं तरफ योजनाओं का शिलान्यास करने चले गये.
गौरतलब है कि कल मोदी रांची में थेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को छह सौगात दिये. रांची से महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता अभियान (डिजिटल इंडिया) की शुरुआत की. कहा, झारखंड ने विकास का मार्ग चुना है. आपने प्यार दिया, शक्ति दी है. आपके प्यार-समर्थन को ब्याज समेत लौटाने आया हूं.
राज्य की मौजूदा स्थिति मंजूर नहीं है. इसे बदलना है. झारखंड में सबसे समृद्ध राज्य बनने की क्षमता है. गुजरात से कई गुना आगे बढ़ने की ताकत है. जिस राज्य के पास बिरसा मुंडा की त्याग-तपस्या हो, वह पीछे रहने के लिए पैदा नहीं हुआ.

